खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना को हराने के लिए रोनाल्डो का बड़ा कदम और स्मिथ की कप्तानी पर लगा बैन हटा

कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आया खेल जगत और स्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है जब कोरोनावायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना: महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने दिए 1 लाख और रहाणे ने 10 लाख किए दान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को एक लाख रुपये का दान किया। 16 साल की रिचा के पिता ने सिलिगुड़ी के जिला न्यायाधीश सुमंता सहाय को रविवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं, मोहम्मद स्पोटिंग क्लब के लिए खेलने वाले दीपक सिंह ने दो लाख रुपये जबकि पूर्व महिला टेस्ट खिलाड़ी मिथुन मुखर्जी ने 25000 हजार देने की घोषणा की है। इसके अलावा भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान करने का फैसला किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

एनबीए : न्यूयॉर्क निक्स का मालिक कोरोना पॉजिटिव

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम न्यूयॉर्क निक्स का मालिक जेम्स डोलन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। टीम ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 64 वर्षीय डोलन थोड़ा कम लक्षण का अनुभव कर रहे हैं और वह खुद को आइसोलेशन में रखे हुए हैं। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने वाले वह अमेरिका के पहले टीम मालिक हैं। खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद एनबीए ने दो सप्ताह से अधिक समय के लिए लीग को स्थगित कर दिया है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कोरोना को हराने के लिए रोनाल्डो दान करेंगे वेंटिलेटर्स

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडिस कोरोनावायरस की लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को पांच वेंटिलेटर्स दान करेंगे। लुसा समचार एजेंसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेडीरा स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 से लड़ने के लिए उपकरण दान प्राप्त होगा। ये दान मेडीरन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिजनेसमैन जॉर्ज मेंडिस की ओर से मुहैया कराया जाएगा. वे पांच वेंटिलेर्स मुहैया कराएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

स्मिथ की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध समाप्त

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अब अपनी राष्टीय टीम की कप्तानी करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया। स्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है जब कोरोनावायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेला जा रहा है। स्मिथ ने अपना पिछला मैच सिडनी के खाली क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तीन मैचों की यह सीरीज बाद में कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

कुक बोले- पूरी ना होने पर काउंटी चैंपियनशिप रद्द हो

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टयर कुक ने कहा है कि काउंटी चैंपियनशिप अगर पूरी नहीं हो पाती है तो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को इसे रद्द कर देनी चाहिए। ईसीबी ने कोरोनावायरस के कारण देश में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां 28 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इंग्लैंड में कोरोनावायरस के अब तक 17089 मामले सामने आ चुके है,जिसमें प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल है। कोरोना से इंग्लैंड में अब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia