खेल: IPL 2023 के लिए RR ने की अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा और जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

राजस्थान रॉयल्स ने IPL के आगामी सत्र के लिए अपनी पूरी कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है और जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2023: आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की

राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सत्र के लिए अपनी पूरी कोचिंग स्टाफ की घोषणा की। आगामी सत्र में भी राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ही रहेंगे। सहायक कोच के रूप में ट्रेवर पेनी होंगे जबकि तेज गेंदबाजी कोच के रूप में लसिथ मलिंगा आगामी सत्र में भी नजर आएंगे। रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक का पूरा काम जुबिन भरुचा संभालेंगे। विश्लेषण और प्रौद्योगिकी प्रमुख के रूप में जाइल्स लिंडसे को टीम में शामिल किया गया है जबकि दिशांत याग्निक फील्डिंग कोच और सिद्धार्थ लाहिड़ी सपोर्ट स्टाफ हैं। संजू सैमसंग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य फिजियो जॉन ग्लोस्टर हैं जबकि टीम डॉक्टर रॉब यंग होंगे। स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच की कमान एटी राजमणि प्रभु संभालेंगे। IPL 2022 की फाइनलिस्ट ने मोन ब्रोकमैन को अपना मानसिक प्रदर्शन कोच और नील बैरी को सहायक फिजियो के रूप में भी नियुक्त किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में महेमान टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसके बाद सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर बयान दिया। जसप्रीत बुमराह अब आठ महीने से ज्यादा टीम में मौजूद नहीं हैं। लोग और टीम इसकी अब आदी हो चुकी है। हालांकि, बुमराह की जगह भरना काफी मुश्किल है। हम जानते हैं कि वो कि स्तर के गेंदबाज हैं लेकिन अब वो हमारे लिए उपलब्ध नहीं है। चलिए अब हम इसके बारे में नहीं सोचते हैं।”

रोहित ने आगे कहा, हमें आगे बढ़ना है और लोगों ने बहुत अच्छी तरह से जिम्मेदारी ली है। टीम में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर के अलावा हमें उमरान मलिक और जयदेव उनादकट भी मिले हैं।”

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में श्रीलंका पांचवें, भारत दूसरे स्थान पर

2021-23 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अवधि के लिए रैंकिंग को अंतिम रूप दे दिया गया है। फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच द ओवल में जून में खेला जाना बाकी है। वेलिंगटन में सोमवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के पूरा होने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मौजूदा अवधि समाप्त हो गई। श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कुछ संघर्ष किया, लेकिन कप्तान टिम साउदी (3/51) को अंतिम सफलता मिली, जिससे न्यूजीलैंड ने दिमुथ करुणारत्ने की टीम पर एक आरामदायक पारी और 58 रन की जीत सुनिश्चित की।

जीत ने न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग पर आठवें से छठे स्थान पर ला दिया। साथ ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज एक स्थान गिर गया। अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बाकी है, ऑस्ट्रेलिया और भारत जून की शुरूआत में लंदन के द ओवल में शीर्ष स्थान के लिए भिडेंगे। दक्षिण अफ्रीका भारत से पीछे तीसरे स्थान पर रहा, जबकि इंग्लैंड तीसरे स्थान पर। श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड से 2-0 सीरीज जीत पाता तो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता था, लेकिन सीरीज के पहले मैच में हार और दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन ने उसे टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर ला दिया।

खेल: IPL 2023 के लिए RR ने की अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा और जसप्रीत बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

पीसीबी ने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में किया बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के अप्रैल में पांच वनडे और पांच टी20 मैचों के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में बदलाव की पुष्टि की। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू में 13 से 23 अप्रैल के बीच खेली जानी थी, लेकिन अब मैच 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 24 अप्रैल को समाप्त होंगे। इसके बीच होने वाले टी20 अब 15, 17 और 20 अप्रैल को खेले जाएंगे। दौरे के बाद के एकदिवसीय मैच के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। श्रृंखला 26 अप्रैल से शुरू होगी और 7 मई को समाप्त होगी, लेकिन दूसरा, तीसरा और चौथा वनडे अब 30 अप्रैल और 3, 5 मई को खेला जाएगा।

वनडे मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन फिर भी टीमों को इस साल के अंत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारी में मदद मिलेगी। पीसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, यह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक अतिरिक्त दौरा है और मैच आईसीसी टीम रैंकिंग में गिने जाएंगे। साथ ही बताया गया कि, "वनडे पाकिस्तान को एसीसी एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अपना पक्ष तैयार करने में मदद करेगा, जबकि टी20 पीसीबी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम के पुनर्निर्माण के साथ जारी रखने में मदद करेगा, जो कि जून/जुलाई 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया था।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */