अगले 4 साल तक Olympic और FIFA समेत किसी भी खेल आयोजन में हिस्सा नहीं ले सकेगा रूस, जानिए खेल जगत की 5 बड़ी खबरें

WADA की उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा कि चार साल का प्रतिबंध काफी नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं प्रतिबंध चाहती थी जिसे हल्के में नहीं लिया जाए। साफ सुथरे खिलाड़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रतिबंध को मजबूती से लागू करें।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) ने रूस को सभी बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा लेने से चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जिसमें अगले साल जापान की राजधानी में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक-2020 और कतर में होने वाला FIFA World Cup-2022 शामिल हैं। इस फैसले के बाद से रूस का झंडा और राष्ट्रगान किसी भी बड़े खेल आयोजनों में नहीं होगा। हालांकि जो खिलाड़ी यह साबित करने में सफल रहेंगे कि वह डोपिंग में शामिल नहीं हैं वे तटस्थ झंडे तले खेलों में हिस्सा ले सकेंगे।

यह फैसला रूस की डोपिंग रोधी एजेंसी (RUSADA) की प्रयोगशालाओं द्वारा इसी साल जनवरी में दिए गए डाटा को अयोग्य करार दिए जाने के बाद लिया गया है।

रुसाडा के पास अब इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिनों का समय है और अगर वह अपील करते हैं तो इस अपील को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में भेजा जाएगा।


WADA की उपाध्यक्ष लिंडा हेलेलैंड ने कहा कि चार साल का प्रतिबंध काफी नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं प्रतिबंध चाहती थी जिसे हल्के में नहीं लिया जाए। साफ सुथरे खिलाड़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रतिबंध को मजबूती से लागू करें।"

रूस पर 2015 से ही एक राष्ट्र के तौर पर खेलने पर प्रतिबंध है।

इस प्रतिबंध के बाद भी हालांकि रूस यूरो-2020 में हिस्सा ले सकेगी क्योंकि यूरोप की फुटबाल संस्था यूईएफए को खेल के बड़े आयोजकों में नहीं गिना जाता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर

वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यहां विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। जाफर इस समय विदर्भ से खेल रहे हैं। जाफर के बाद मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला और मुंबई टीम के पुराने साथी अमोल मजूमदार हैं। इन दोनों के नाम क्रमश: 145 और 136 मैच हैं।

भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे। उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था। यह जाफर का विदर्भ के साथ तीसरा सीजन है। वह इससे पहले मुंबई के लिए खेल चुके हैं और मुंबई के साथ भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

दक्षिण एशियाई खेल : भारतीय महिला फुटबाल टीम की स्वर्णिम हैट्रिक

भारतीय महिला फुटबाल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए यहां जारी दक्षिण एशियाई खेलों में लगातार तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां खेले गए फाइनल मैच में मेजबान नेपाल ने 2-0 से हराकर लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत की इस जीत में बाला देवी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दोनों गोल दागे। 29 वर्षीय रतनबाला देवी टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने चार मैचों में पांच गोल किए।

भारतीय टीम ने इस खिताबी मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और रतनबाला देवी के 18वें मिनट में किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद नेपाल की टीम ने भी अच्छे मौके बनाए, लेकिन भारतीय गोलकीपर अदिती चौहान ने मेजबान टीम को बराबरी हासिल करने से रोके रखा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

विश्व कप के लिए बूट कैम्प में हिस्सा ले रही है भारत की यू-19 टीम

भारतीय अंडर-19 टीम अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए इस समय बूट कैम्प में हिस्सा ले रही है। उसका यह कैम्प काबिनी जंगल में नागरहोल नेशनल पार्क में जारी है। इस कैम्प का मकसद टीम को मानिसक और शरीरिक रूप से मजबूत करना है।

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि भारत की अंडर-19 टीम इस समय मुख्य कोच पारस महाम्ब्रे के मार्गदर्शन में कैम्प में हिस्सा ले रही है।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क मिलीगन का अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास

आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के कप्तान मार्क मिलीगन ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने 14 साल के करियर को सौभाग्य बताया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मार्क के हवाले से लिखा, "आस्टेलिया के लिए 2006, 2010, 2014 और 2018 विश्व कप में हिस्सा लेना और बीते कुछ वर्षो से टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

मार्क ने अपने देश के लिए 80 मैच खेले हैं और वह 2015 में एशिया कप चैम्पियनशिप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */