खेल: BCCI अध्यक्ष पद को लेकर सचिन का बड़ा खुलासा और जडेजा बोले- दो महेंद्र सिंह...

सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के किसी पद में रहना चाहेंगे या नहीं इस पर सचिन ने जवाब दिया है और रविंद्र जडेजा ने कहा कि मेरी क्रिकेट यात्रा दो महेंद्र सिंह के बीच रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

क्या सचिन तेंदुलकर होंगे BCCI के अगले अध्यक्ष? खुद दिया जवाब

सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के किसी पद में रहना चाहेंगे या नहीं इस पर सचिन ने जवाब दिया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, ‘देखिए, मैंने ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं की है। गांगुली अभी भी खुद को सबसे पहले रखते हैं। मुझे याद है जब उन्होंने टोरंटो में विकेट लिया था। वो खुद से कह रहे थे कि अगर मैंने थोड़ी और मेहनत की तो मैं 140 की गति से भी गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने कहा हां जरूर। उन्होंने दो दिन तक अभ्यास किया और उनकी पीठ ने जवाब दे दिया। उसके बाद उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं 140 की गति से गेंद फेंक पाऊंगा। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए तो कई रन बनाए हैं लेकिन कोचिंग के मामले में उनको ज्यादा अनुभव नहीं है। वो सिर्फ मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ में रहे थे। फिलहाल पूर्व खिलाड़ी की मानें तो वो BCCI में किसी भी पद के लिए अपना नाम कभी नहीं देंगे।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में ब्रेसवेल की जगह लेंगे रवींद्र

लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर रचिन रवींद्र को ऑफ स्पिन आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की जगह न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चोटिल विल जैक्स की जगह चुना है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है। रवींद्र बुधवार को आकलैंड में वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को ईडन पार्क में खेला जाएगा। रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए छह टी20 और तीन टेस्ट खेले हैं लेकिन वनडे में वह अभी तक नहीं खेल पाए हैं। ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं। बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है।


आरसीबी में माइकल ब्रेसवेल लेंगे विल जैक्स की जगह

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चोटिल विल जैक्स की जगह चुना है। जैक्स को यह चोट इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर लगी थी और वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। जैक्स को बेंगलुरु ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि ब्रेसवेल को उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपये ही मिलेगा। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने कहा कि इस साल भारत में वनडे विश्व कप को देखते हुए ब्रेसवेल का आइपीएल में खेलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "आईपीएल में खेलने से ब्रेसवेल भारतीय परिस्थितियों के आदी होंगे और इससे हमें विश्व कप में फायदा हो सकता है।" ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं। बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। यह 2019 के बाद उनका पहला घरेलू मुकाबला होगा।

मेरी क्रिकेट यात्रा दो महेंद्र सिंह के बीच रही है: जडेजा

स्टार भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिलचस्प बातचीत में खुलासा किया है कि अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। घुटने की सर्जरी के कारण कई महीनों तक एक्शन से बाहर रहने के बाद जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की जीत और इसी टीम के खिलाफ पहले वनडे में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

आलराउंडर आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में महत्वपूर्ण रहेंगे, जो 31 मार्च से शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स के टाटा आईपीएल 2023 के प्रिव्यू शो "स्टार्स ऑन द स्टार" पर जडेजा ने खुलासा किया कि वह शुरूआत में तेज गेंदबाज बनाना चाहते थे। जडेजा ने कहा, "जब मैंने काफी पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो मैं तेज गेंदबाज बनाना चाहता था। मैं दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर डालते देखना पसंद करता था। उन्हें देखकर मैं सोचता था कि मैं भी बल्लेबाजों पर बाउंसर डालूंगा। लेकिन मेरे पास तेज गेंदबाज बनने लायक गति नहीं थी।" उन्होंने कहा,"मैंने यह माही भाई को बताया कि मेरी क्रिकेट यात्रा महेंद्र सिंह चौहान, जो जामनगर में मेरे कोच थे, और महेंद्र सिंह धोनी, जो चेन्नई टीम में मेरे कप्तान हैं, के बीच रही है। मेरी क्रिकेट यात्रा इन दो महेंद्र के बीच रही है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia