खेलः IPL 2025 में साई सुदर्शन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड और लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट में 6-6 टीम भाग लेंगी

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से दो महीने पहले कोहनी में चोट लग गई है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक में 75 किग्रा भार वर्ग को खत्म किए जाने के बाद भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 70 किग्रा वर्ग में जा सकती हैं।

IPL 2025 में साई सुदर्शन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड और लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट में 6-6 टीम भाग लेंगी
IPL 2025 में साई सुदर्शन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड और लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट में 6-6 टीम भाग लेंगी
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 58 रनों से जीत मिली, जो रनों के मामले में उनकी तीसरी सबसे बड़ी जीत है। जीटी की सबसे बड़ी जीत 2023 सीजन में आई थी, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया था। वहीं, यह राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जीटी की सात मैचों में छठी जीत भी थी। सीजन 2022 से अब तक हुए मुकाबलों में आरआर सिर्फ एक बार ही जीटी के खिलाफ जीतने में कामयाब रही है। आरआर को यह जीत 2023 सीजन में मिली थी। उसके बाद से लगातार सभी मैच जीटी ने जीते हैं। लेटेस्ट मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में आरआर 159 रन बनाकर ही ढेर हो गए। इससे पहले आरआर 2023 में आरसीबी के खिलाफ आउट हुए थे, जब उन्होंने केवल 59 ही रन बनाए थे। जीटी की जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन, जिन्होंने ओपनिंग में आकर 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी दिया गया।

साई सुदर्शन आईपीएल की पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नंबर आता है, जिन्होंने 977 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के पास है, जिन्होंने 1338 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल 2025 की बात करें तो यह बाएं हाथ का बल्लेबाज 5 मैचों की इतनी ही पारियों में अब तक 54.60 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट के साथ 273 रन बना चुका है। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। नंबर एक पर प्रचंड फार्म में चल रहे निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने इतनी ही पारियों में 288 रन बनाए हैं। जीटी की टीम इस सीजन में पांच में से चार मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। यह इस सीजन की एकमात्र टीम है जिसके पास फिलहाल 8 अंक हैं। टॉप-5 में बाकी सभी टीमों के पास 6-6 अंक हैं।

लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट में 6-6 टीम भाग लेंगी

साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी। एलए 2028 ओलंपिक के लिए खेलों का कार्यक्रम और एथलीटों की संख्या को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। आयोजकों ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 90-90 एथलीटों का कोटा तय किया गया है। इससे हर टीम को 15 खिलाड़ियों वाली टीम बनाने की इजाजत मिल जाएगी। एलए 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट कहां खेला जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।

क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किए गए पांच नए खेलों में से एक है। दो साल पहले आईओसी ने क्रिकेट के साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को भी एलए 2028 ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी दी थी। मुंबई में हुए 141वें आईओसी सत्र के दौरान एलए 2028 ओलंपिक के लिए फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल/सॉफ्टबॉल के साथ क्रिकेट को भी शामिल किया गया। क्रिकेट पहले से ही कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे बड़े खेल आयोजनों में खेला जाता है। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2010, 2014 और 2023 के एशियाई खेलों में भी खेले गए थे। बर्मिंघम में हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 8 टीमों ने क्रिकेट में हिस्सा लिया था। वहीं हांग्जो एशियाई खेलों में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता में 14 टीमों ने और महिलाओं की प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया था।

मार्च 2025 में आईओसी सत्र द्वारा मुक्केबाजी को शामिल करने के साथ, लॉस एंजिल्स 2028 खेलों के कार्यक्रम में 31 खेल हैं। आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित और 2023 में आईओसी द्वारा अनुमोदित पांच अतिरिक्त खेल भी हैं। एलए 2028 ओलंपिक में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पेरिस 2024 के 329 इवेंट्स से 22 ज्यादा हैं। इसके बावजूद, कुल एथलीटों की संख्या 10,500 ही रखी गई है। इनमें से 698 कोटा स्थान उन पांच नए खेलों के लिए तय किए गए हैं, जिन्हें आयोजन समिति ने प्रस्तावित किया था- बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश। एलए 2028 ओलंपिक के शुरुआती खेल कार्यक्रम में कुल 10,500 एथलीट होंगे, जिनमें 5,333 महिला और 5,167 पुरुष एथलीट शामिल हैं। अतिरिक्त खेलों में 322 महिला एथलीट और 376 पुरुष एथलीट होंगे। इसके अलावा, कार्यक्रम में 6 मिश्रित स्पर्धाएं भी जोड़ी गई हैं। कुल 351 स्पर्धाओं में से 161 महिला स्पर्धाएं, 165 पुरुष स्पर्धाएं और 25 मिश्रित स्पर्धाएं होंगी।


दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बावुमा को कोहनी में लगी चोट

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से दो महीने पहले कोहनी में चोट लग गई है। बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चार-दिवसीय सीरीज के प्रथम श्रेणी फाइनल में लायंस के लिए टाइटंस के खिलाफ खेलने की उम्मीद थी, जो गुरुवार को वांडरर्स में शुरू हो रहा है। लेकिन, वह जोहान्सबर्ग नहीं पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, लायंस को बुधवार देर रात पता चला कि बावुमा हल्की चोट के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से बावुमा ने किसी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि, वह पिछले सप्ताह नाइट्स के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेले गए मैच के लिए लायंस की टीम का हिस्सा थे। इस मैच को रद्द कर दिया गया था। बावुमा को 2022 में बायीं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें उस साल दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे से हटना पड़ा और तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में सिंगल पूरा करते समय उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले सिर्फ आठ सप्ताह का समय है। वे तब तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे। टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में और अन्य काउंटी क्रिकेट में शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका ने इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफाई करने के लिए टीम ने 12 टेस्ट मैच में आठ जीत और 69.44 अंक प्रतिशत हासिल किए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत में टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर श्रृंखला ड्रा कराई। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके साउथ अफ्रीका ने घरेलू मैदान से बाहर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावशाली जीत के साथ वापसी की, और उसके बाद घरेलू मैदान पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

ओलंपिक से 75 किग्रा वर्ग हटा, 70 किग्रा में जा सकती है लवलीना

तोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 70 किग्रा वर्ग में जा सकती हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए उनके मौजूदा 75 किग्रा भार वर्ग को खत्म कर दिया है। आईओसी ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा की घोषणा की। नए बदलाव के कारण लवलीना को या तो 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा या 80 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अपना भाग्य आजमाना होगा।

घटनाक्रम से हैरान लवलीना ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बिल्कुल नई जानकारी है। यह काफी चौंकाने वाली है। मुझे लगता है कि मुझे 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा क्योंकि मेरे लिए 80 किग्रा से अधिक तक जाना मुश्किल होगा।’’ उनकी निजी कोच प्रणामिका बोरा भी इस घटनाक्रम से हैरान थी लेकिन उन्होंने कहा कि फिटनेस और चिकित्सा मूल्यांकन के बाद ही नए वजन वर्ग को लेकरअंतिम फैसला किया जाएगा। बोरा ने कहा, ‘‘‘इस खबर से मैं वास्तव में हैरान हूं। अभी किसी फैसले पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वह 70 और 80 दोनों वजन वर्गों में लड़ सकती है लेकिन हमें इस पर फैसला करने से पहले कुछ परीक्षण करने होंगे।’’

वर्तमान में, बोरगोहेन का प्राकृतिक वजन 74 किलोग्राम है और बोरा ने कहा कि बहुत अधिक वजन कम करने से ताकत में कमी आ सकती है। पेरिस ओलंपिक के लिए बोरगोहेन के साथ यात्रा करने वाली बोरा ने कहा, ‘‘फिलहाल उसका प्राकृतिक वजन 74 किलोग्राम है और बहुत अधिक वजन कम करने से उसकी ताकत कम हो सकती है। इसलिए हम देखेंगे कि उसे किस चीज से अधिक फायदा मिलता है।’’

मुक्केबाजी को पिछले महीने ही 2028 ओलंपिक में शामिल करने की पुष्टि की गई थी। मुक्केबाजी में पहली बार पुरुषों और महिलाओं की समान संख्या (प्रत्येक में सात) शामिल होंगी।नई ओलंपिक महिला श्रेणियों में 51 किग्रा (फ्लाईवेट), 54 किग्रा (बैंथमवेट), 57 किग्रा (फेदरवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट) और 80 किग्रा से अधिक (हैवीवेट) शामिल हैं। ओलंपिक के लिए पुरुषों की नई वजन श्रेणियां 55 किग्रा (बैंथमवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट), 80 किग्रा (लाइट हैवीवेट), 90 किग्रा (हैवीवेट) और 90 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट) हैं।


सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। गुजरात टाइटंस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह मैच 58 रन से जीता था। राजस्थान रॉयल्स की टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई थी। आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का दूसरा अपराध था, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है।’’ गुजरात टाइटंस की टीम अभी पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ शीर्ष पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ सातवें स्थान पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia