खेल: जिसे समझा अपना 'आइडल', उसी के साथ इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे साईं सुदर्शन और भारतीय टीम के साथ वापस जुड़ेंगे गंभीर
ऐसा पहली बार है, जब वॉशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। गौतम गंभीर की मां को खराब स्वास्थ्य के चलते हॉस्पिटल एडमिट करवाना पड़ा था।

मंगलवार को लीड्स में भारतीय टीम के साथ वापस जुड़ेंगे गौतम गंभीर, प्लेइंग इलेवन पर लेने हैं कई फैसले

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को टीम के साथ वापस जुड़ने जा रहे हैं। गंभीर बीते हफ्ते फैमिली इमरजेंसी के चलते इंग्लैंड से वापस भारत लौट आए थे।
गौतम गंभीर की मां को खराब स्वास्थ्य के चलते हॉस्पिटल एडमिट करवाना पड़ा था। अब इस घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने 'आईएएनएस' को बताया है कि गौतम गंभीर लीड्स में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले संभवत: मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे।
भारतीय खिलाड़ी कुछ समय पहले इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने के लिए बेकेनहैम में रुके थे। यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला गया था, जिससे जुड़े अपडेट बीसीसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए थे।
गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद की।
जिसे समझा अपना 'आइडल', उसी के साथ इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे साईं सुदर्शन
भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच शानदार फॉर्म से चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साईं सुदर्शन ने खुलासा किया है कि तमिलनाडु टीम के साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं।
ऐसा पहली बार है, जब वॉशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। सुदर्शन ने 'बीसीसीआईडॉटटीवी' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "जब मैं युवा था, तब से ही वाशिंगटन मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ कुछ मैच खेले हैं, इसलिए यह हमेशा खास होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनसे बहुत प्रेरणा ली है। जिस तरह से वह आगे बढ़े और देश के लिए खेले, वह वाकई बहुत शानदार था।"
उल्लेखनीय है कि आईपीएल में कुछ साल अच्छा खेलने के बाद वाशिंगटन सुंदर को भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला था।
साईं सुदर्शन ने आगे बताया, "जब मैं छोटा था, तब से उन्हें जानता हूं। उनके साथ खेलता हूं। यह एक तरह की प्रेरणा है। इससे मुझे लगा कि मैं भी उसी तरह से खेलना चाहता हूं। वह बचपन से ही मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं।"
अपना आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे एंजेलो मैथ्यूज, साथी खिलाड़ी ने लिखा 'इमोशनल पोस्ट'
श्रीलंकाई विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश चांडीमल ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के लिए इमोशनल मैसेज लिखा है। मैथ्यूज गाले में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे।
पिछले महीने मैथ्यूज ने घोषणा की थी कि वह गाले में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे। एंजेलो मैथ्यूज इस समय 38 साल के हैं। मैथ्यूज ने साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था। मैथ्यूज 15 से अधिक वर्षों से श्रीलंकाई क्रिकेट के अहम सदस्य रहे हैं। उन्होंने एक ऑलराउंडर और एक लीडर, दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है।
दिनेश चांडीमल ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "इसमें कोई शक नहीं है कि 'एंजी', आप श्रीलंकाई क्रिकेट के अब तक के सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं इतने लंबे समय तक इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी के साथ खेलना सौभाग्य और आशीर्वाद मानता हूं। इसलिए, मैंने अपने क्रिकेट करियर में एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में भी आपसे बहुत कुछ सीखा है।"
मार्नस लाबुशेन को टॉप ऑर्डर में बनाए रखना चाहते हैं जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने टीम को सलाह दी है कि वह मार्नस लाबुशेन को टॉप ऑर्डर में बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने इस खिलाड़ी को टीम के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बताया है।
लैंगर ने पर्थ में 'स्टेट ऑफ ओरिजिन रग्बी लीग सीरीज' की तैयारियों के दौरान पत्रकारों से कहा, "मार्नस 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। उनका औसत (46.19) अभी भी अच्छा है। सभी खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरते हैं। अगर आप रन नहीं बना रहे, तो सुर्खियों में रहेंगे। अगर मार्नस अच्छा नहीं खेल रहे, तो एक बड़ा अंतर आ जाता है, क्योंकि ट्रेविस हेड निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए वह टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट में होता, तो अपना पूरा फोकस मार्नस को बेहतर प्रदर्शन करने पर करता। मुझे यकीन है कि वह ऐसा कर रहे हैं।"
ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार का सामना पड़ा था, जिसके बाद लाबुशेन को आगामी सीरीज में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।
एमएलसी 2025 : सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लगाई जीत की 'हैट्रिक'
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के छठे मैच में जीत दर्ज की। इस टीम ने कैलिफोर्निया में खेले गए मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को तीन विकेट से मात दी। यह इस सीजन में सैन फ्रांसिस्को की लगातार तीसरी जीत है। टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मजबूती से खड़ी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एमआई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम 10 रन पर अग्नि चोपड़ा (8) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी।
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने मोनांक पटेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। मोनांक ने 20 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों के साथ 63 रन की पारी खेली।
क्विंटन डी कॉक इस पारी में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर एमआई को विशाल स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia