जम्हाई लेने के बाद ट्रोल होने पर बोले  सरफराज, कहा-जम्हाई लेना गुनाह तो नहीं

सरफराज ने मैच के बाद कहा, “जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।”

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

आईएएनएस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को भारत के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मुकाबले में जम्हाई लेते हुए देखा गया, जिसके बाद भी उनकी बहुत आलोचना हुई। भारत ने मैच 89 रनों से जीता और सोशल मीडिया पर भी सरफराज पर ट्रॉल बने। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने उस घटना पर बयान दिया।

सरफराज ने मैच के बाद कहा, "जम्हाई लेना आम बात है। मैंने कोई पाप नहीं किया। अगर लोग मेरे जम्हाई लेने से पैसे कमा रहे हैं तो यह अच्छी बात है।"

हैरिस सोहेल की 89 रनों की दमदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से मात दी।

सरफराज ने कहा, "हैरिस सोहेल ने दमदार प्रदर्शन किया। हमने इस मैच के लिए टीम में बदलाव किए, कुछ मैच पहले हम दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरे थे। कभी-कभी बदलाव टीम के लिए अच्छा होता है। जिस तरह से हैरिस ने बल्लेबाजी की, वह मैच में खेलने के लिए भूखे हैं। वह अहम कड़ी साबित हुए और उन्होंने मैच पलटा। अंतिम 15 ओवरों में उन्होंने जोस बटलर की तरह बल्लेबाजी की।"

पाकिस्तान को अपना अगला मैच बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia