IND vs AUS: दूसरा वनडे आज, सीरीज पर कब्जे के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसी है विशाखापट्टनम की पिच?

आज के मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है और ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे वनडे को हर हाल में जीतना चाहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहला मैच को जीतकर टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज होगा जो विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है, 'रोहित के धुरंधरों की कोशिश रहेगी की आज के मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया जाए, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ आज के मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे।

कैसी है विशाखापट्टनम की पिच?

इसके अलावा पिच की बात करें तो विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में करीब तीन साल बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले साल 2019 में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैदान पर वनडे मैच खेला गया था। हाल ही में इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका ने टी20 क्रिकेट खेला था और इस मैदान पर काफी धीमी गति से रन बने थे। हालांकि इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाली है।

आपको बता दें, इस मैदान की पिच पर पिछले नौ वनडे मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का औसत स्कोर रहा है। इन नौ मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि इस पिच पर बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आएंगे और स्पिन पर वो कंट्रोल करते हुए दिखाई देंगे। विशाखापट्टनम में ओस गिरनी की संभावना काफी कम है जिससे टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगा।

पहले ODI में 5 विकेट से हारी ऑस्ट्रेलिया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत को जीत मिली। भारत ने मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की क्लास के दम पर भारत को जीत नसीब हुई। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की फैसला किया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 188 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। 2 विकेट जडेजा को मिले, जिन्होंने बल्ले से भी अपने हाथ दिखाए और 45 रन बनाए।

दोनों टीमों के संभाविक प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia