खेल की 5 बड़ी खबरें: T20 में शेफाली वर्मा की बादशाहत बरकरार और कोरोना की चपेट में आई ये भारतीय महिला क्रिकेटर

भारतीय महिला क्रिकेट टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हरमनप्रीत ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा आईसीसी की जारी बल्लेबाजों की ताजा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

हॉकी प्रो लीग: अर्जेटीना के साथ मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा

हॉकी इंडिया (एचआई) ने 11 और 12 अप्रैल को ब्यूनस आयर्स में ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना के साथ होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले के लिए मंगलवार को 22 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की। हॉकी प्रो लीग मुकाबले की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम मेजबान टीम के साथ छह और सात अप्रैल को दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। मुख्य मुकाबले के बाद टीम 13 और 14 अप्रैल को भी दो अभ्यास मैच खेलेगी। भारत के अर्जेंटीना दौरे के लिए अनुभवी मिडफील्डर और कप्तान मनप्रीत सिंह की हुई है, जोकि निजी कारणों से के यूरोप दौरे से बाहर थे। अनुभवी ड्रैगफ्लिक रूपिंदर पाल सिंह के साथ-साथ वरुण कुमार भी टीम में लौटे हैं, जोकि चोटिल होने के कारण पिछले दौरे का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा जसकरन सिंह, सुमित और शिलानंद लकड़ा भी टीम में शामिल हैं जोकि एक साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इस बीच अनुभवी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह और सिमरनजीत सिंह जो यूरोप दौरे का हिस्सा थे, उन्हें आराम दिया गया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, " एक बार फिर से, हम अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए विदेशी दौरों को लेकर उत्साहित हैं। हम 22 सदस्यीय टीम का चयन कर रहे हैं, जोकि टीम को संतुलन प्रदान करेगी।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आरसीबी ने प्यूमा को आधिकारिक किट पार्टनर बनाया

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने स्पोर्ट्स सामान बनाने वाली कंपनी प्यूमा के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की। इस करार के तहत प्यूमा नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी का आधिकारिक किट पार्टनर होगा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "आरसीबी के परिवार में प्यूमा का स्वागत है। उनके आफलाइन और ऑनलाइन चैनल नेटवर्क से पूरे देश में फैन्स को आरसीबी के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। मुझे इस ब्रांड के काम करने का शानदार अनुभव रहा है और प्यूमा के साथ इस करार को लेकर मैं उत्साहित हूं।" आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। कप्तान कोहली एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे और फिर टीम दो दिन बाद से चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इस्तांबुल: भारतीय मुक्केबाजी टीम के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

भारतीय मुक्केबाजी टीम के पांच सदस्य इस्तांबुल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन सदस्यों में तीन मुक्केबाज भी शामिल हैं। यह सदस्य अब दूसरी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आने पर ही यह सदस्य भारत लौट सकते हैं। जिन लोगों के टेस्ट नेगेटिव पाए गए थे वे भारत लौट चुके हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव सोलंकी (57 किग्रा), बृजेश यादव (81 किग्रा) और दुर्योधन नेगी (69 किग्रा) इन पांच सदस्यों में शामिल हैं। इनके अलावा टीम के कोच धर्मेंदर यादव, वीडियो विशलेषक और फिजियोथेरेपिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इस्ताबुल में फंसे एक मुक्केबाज ने आईएएनएस से कहा, "लगभग एक सप्ताह हो चुका है जब हमारा टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। स्थानीय आयोजन समिति ने टेस्ट कराए थे। दूसरा टेस्ट मंगलवार को किया गया है। अगर इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो हम इस्तांबुल से जा सकते हैं, नहीं तो हमें एक सप्ताह और रूकना होगा।" भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के महासचिव हेमंता कुमार कलिता ने जानकारी देने से मना कर दिया। आईएएनएस ने जब उनसे संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह पॉजिटिव टेस्ट के बारे में जानकारी देने पर अभी व्यस्त हैं। महासचिव ने कहा, "आप गुड़गांव स्थित बीएफआई दफ्तर जाएं, वहां आपको जानकारी मिलेगी।" मुक्केबाज इसको लेकर दुखी है क्योंकि इन्हें इस दौरे से इतना फायदा नहीं पहुंचा है। एक मुक्केबाज ने कहा, "हम चार-पांच सप्ताह या उससे भी ज्यादा समय तक ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे।" 13 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी टीम दौरे पर इस्तांबुल आई थी। 15 मार्च से शुरू हुए एक सप्ताह के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से निखत जरीन (51 किग्रा) और गौरव सोलंकी (57 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

महिला टी20 रैंकिंग: शैफाली शीर्ष पर बरकरार

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा आईसीसी की जारी बल्लेबाजों की ताजा टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। शैफाली ने हाल दी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 30 गेंदों पर 60 रन बनाए थे जिसका फायदा उन्हें रैटिंग अंकों में मिला। शैफाली के 776 रैटिंग अंक हो गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से 35 अंकों का फासला कर लिया है। शैफाली के अलावा स्मृति मंधाना भी एक स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर आ गई हैं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे। गेंदबाजों की रैकिंग में लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ के तीन विकेटों ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है। तेज गेंदबाज अरुं धति रेड्डी भी 15 स्थान के सुधार के साथ 56वें नंबर पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सूने लूस बल्लेबाजों में एक स्थान उछलकर 37वें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने गेंदबाजों की रैंकिंग में 42वें नंबर पर आ गई हैं।

ऑलराउंडर नादिने डी क्र्लेक दो स्थान के सुधार के साथ मोसेलिन डेनिएल्स के साथ संयुक्त रूप से 66वें स्थान पर आ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में नाबाद 73 रन की पारी ने उन्हें करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर पहुंचा दिया है। लेग स्पिनर जॉर्जिया वारेहम दो स्थान की छलांग के साथ 10वें जबकि निकोला कैरी 60वें से 57वें नंबर पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान एमी सैथरवेट अपनी 40 रन की पार की मदद से एक स्थान के सुधार के साथ 27वें स्थान पर आ गई हैं। ऑलराउंडर एमेलिया केर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 71वें और मैडी ग्रीन 87वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में रोजमैरी मायेर सात स्थान के सुधार के साथ 46वें और जेस केर 92वें नंबर पर हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय महिला T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव

भारतीय महिला क्रिकेट टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हरमनप्रीत ने मंगलवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। 32 साल की हरमनप्रीत ने ट्विटर पर लिखा, " दुर्भाग्यवश, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के बाद मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए थे, उनसे मेरी खास अनुरोध है कि कृपया करके अपनी टेस्ट करा लें। भगवान के आशीर्वाद से मैं फिर से मैदान पर वापसी करूगी। आप सभी से अनुरोध है कि कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।" हरमनप्रीत हाल में लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की हिस्सा थीं। हालांकि चोट के कारण वह टी20 सीरीज में नहीं खेल पाई थी और उनकी जगह स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी। भारत वनडे सीरीज 1-4 से और टी20 सीरीज 1-2 से हार गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */