खेल की खबरें: मुंबई इंडियंस में शेन बॉन्ड को मिला प्रमोशन और T20 टीम में अनदेखी पर सामने आया सैमसन का दर्द

मुंबई इंडियंस के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर चुके शेन बॉन्ड को एमआई अमीरात को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और संजू को लेकर लगातार बीसीसीआई पर नजरअंदाजी के आरोप लगते रहे हैं, ऐसे में में उन्होंने अपना दर्द साझा किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई इंडियंस में शेन बॉन्ड को मिला प्रमोशन, 3 भारतीय को मिली नई जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में इस समय कोचिंग स्टाफ की नियुक्तियां लगातार हो रही हैं। ये फ्रेंचाइजी अब सिर्फ भारत में आईपीएल में ही नहीं बल्कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की लीग में भी पहुंच चुकी है। यूएई की टी20 लीग में इस फ्रेंचाइजी का नाम है एमआई अमीरात है और फ्रेंचाइजी ने इस टीम के लिए अपने कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर चुके शेन बॉन्ड को एमआई अमीरात को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। बॉन्ड आईपीएल में टीम के साथ काम कर चुके हैं। वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े रहे हैं। और इसलिए उन्हें गेंदबाजी कोच से मुख्य कोच के तौर पर प्रमोट किया गया है। अब वह यूएई लीग में इस फ्रेंचाइजी की टीम को विजेता बनाने के लिए जोर अजमाइश करेंगे। उनके साथ ही रॉबिन सिंह को एमआई अमीरात का जनरल मैनेजर बनाया गया है। उनके पास यूएई क्रिकेट का काफी अनुभव है। फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कोचिंग स्टाफ का ऐलान किया।

T20 टीम में अनदेखी पर आया सैमसन का दर्द

टी20 विश्व कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तब एक नाम की बड़ी चर्चा थी। ये नाम है संजू सैमसन। कई लोगों का मानना था कि संजू को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में जगह मिलनी चाहिए। सोशल मीडिया पर संजू के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया। लोगों का मानना था कि संजू को ऋषभ पंत की जगह टीम में मौका मिलना चाहिए था। ये हालांकि पहली बार नहीं था। संजू को प्लेइंग-11 में शामिल करने तक की मांग की जाती रही हैं। इन सभी बातों को लेकर अब संजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संजू को लेकर लगातार बीसीसीआई पर नजरअंदाजी के आरोप लगते रहे हैं। कई लोगों का मानना है की टीम पंत का ज्यादा मौके दे रही है और संजू को नजरअंदाज कर रही है। संजू को हालांकि कुछ मौके मिले भी थे जिनमें से अधिकतर में सफल नहीं हो सके थे। उनको लगातार टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहा। उन्हें हाल ही में इंडिया-ए टीम की कमान सौंपी गई है जो न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। संजू ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि पंत या केएल राहुल की जगह उन्हें खेलना चाहिए। संजू ने वर्ल्ड क्रिकेट चैनल पर बात करते हुए कहा, “इन दिनों सोशल मीडिया और मीडिया में बातें हैं कि संजू को प्लेइंग-11 में किसे रिप्लेस करना चाहिए। क्या उन्हें पंत की जगह खेलना चाहिए या केएल राहुल की जगह। मेरी सोच साफ है पंत और राहुल दोनों मेरी टीम के लिए खेलते हैं। अगर मैं अपनी ही टीम के साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा तो मैं अपने देश को नीचा दिखाऊंगा।”

टिम डेविड को लेकर Glenn Maxwell का बड़ा बयान

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में जुटी है और टीम के सामने वर्ल्ड कप के ख़िताब को बचाने की चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पिछले साल खेलने वाले स्क्वाड में बस एक ही बदलाव हुआ है और टिम डेविड (Tim David) को मिचेल स्वेप्सन की जगह शामिल किया गया है। टिम डेविड ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर के लिए खेला था लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में नजर आएंगे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज जो दुनिया भर की टी20 लीग में एक बड़े हिटर की पहचान मिली हुई है और उन्होंने अलग-अलग जगहों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रभावित भी किया है। भारत दौरे पर भी टी20 सीरीज के लिए यह खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा है और पूरी संभावना है कि इसी दौरे पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू का मौका भी मिल सकता है।


न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी सैटरथवेट एडिलेड स्ट्राइकर्स में सहायक कोच के रूप में शामिल हुईं

न्यूजीलैंड क्रिकेट की महान खिलाड़ी एमी सैटरथवेट ने आगामी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) अभियान के लिए सहायक कोच के रूप में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अनुबंध किया है। एमी सैटरथवेट आलराउंडर व्हाइट फर्न्‍स की पूर्व कप्तान और उप-कप्तान हैं और दुनिया की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक। उच्चतम स्तर पर 15 साल के शानदार करियर के बाद मई के अंत में सैटरथवेट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह 145 मैचों के साथ न्यूजीलैंड की सबसे अधिक खेलने वाली महिला वनडे खिलाड़ी हैं और उनके नाम 6,000 से अधिक रन और 76 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।

एडिलेड स्ट्राइकर्स डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, 2017 में आईसीसी की महिला ओडीआई प्लेयर आफ द ईयर रह चुकीं एमी सैटरथवेट ने 2016-17 के सीजन में लगातार चार एकदिवसीय शतक बनाए थे, यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। 35 वर्षीय ने हाल ही में द हंड्रेड में मैनचेस्टर आरिजिनल का प्रतिनिधित्व किया।

सैटरथवेट ने कहा, "वह डब्ल्यूबीबीएल सीजन के लिए एडिलेड में कोचिंग पैनल में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इस सीजन में टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। मुझे मैदान पर अपना समय दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ बिताना और उनके खिलाफ खेलना बहुत पसंद था और मुझे पता है कि स्थानीय प्रतिभाओं का स्तर बहुत ऊंचा है।" उन्होंने आगे कहा, "एडिलेड के लिए मेरे पास हमेशा से सम्मान रहा है। वे हमेशा से एक प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइजी रही है और पिछले साल शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इस सीजन में फिर से मजबूत दिख रही है।"

वियतनाम, सिंगापुर मैत्री मैच से पहले कैंप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा

भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक ने शुक्रवार को वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ भारत के मैत्री मैच से पहले 18 सितंबर से कोलकाता में होने वाले दो दिवसीय कैंप के लिए 24 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। 23 सदस्यीय भारतीय टीम सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ क्रमश: 24 और 27 सितंबर को होने वाले फीफा के दो मैत्री मैच खेलने के लिए 20 सितंबर को वियतनाम की यात्रा करेगी। तीन टीमों की इस मैचों को हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का नाम दिया गया है, जिसमें मेजबान वियतनाम और सिंगापुर 21 सितंबर को शुरूआती मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

मुख्य कोच स्टिमाक ने कहा, "हम खुश और आभारी हैं कि हमें एक साथ मिलने और यहां हमें अपने खेल को देखने का मौका मिला है कि हम वास्तव में इस समय कहां खड़े हैं। हम सभी दो मैत्री मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं। यह वास्तव में रोमांचक दौरा होने जा रहा है।" कोच ने एक सुझाव पर सहमति व्यक्त की है कि जबकि उनके लड़कों ने अभी तक अपना प्री-सीजन पूरा नहीं किया है। दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ी पहले से ही घरेलू टूर्नामेंट में नियमित रूप से प्रतिस्पर्धी कर रहे हैं।

कैंप के लिए बुलाए गए 24 संभावित खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, धीरज सिंह मोइरंगथेम और अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर्स : संदेश झिंगन, रोशन सिंह नौरेम, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हरमनजोत सिंह खाबरा और नरेंद्र।

मिडफील्डर: लिस्टन कोलाको, मोहम्मद आशिक कुरुनियान, दीपक तंगरी, उदंता सिंह कुमम, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, यासिर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजम, सहल अब्दुल समद, राहुल कन्नोली प्रवीण, लल्लियांजुआला छांगटे और विक्रम प्रताप सिंह।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia