खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना की चपेट में आए शेन वॉर्न और भारतीय महिला हॉकी टीम के इतिहास रचने पर क्या बोले कोच मरिने?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पन गेंदबाज शेन वार्न कोरोना की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मरिने ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के मैच ने साबित किया है कि सपने सच होते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना की चपेट में आए लंदन स्पिरिट के कोच शेन वार्न

द हंड्रेड टूर्नामेंट के दोरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पन गेंदबाज शेन वार्न कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वार्न, लॉर्डस की टीम लंदन स्पिरिट के कोच की भूमिका निभा रहें हैं और फिलहाल उन्होंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। क्लब ने जानकारी देते हुए कहा, "51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। स्पिरिट की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "टीम के मुख्य कोच वार्न, सर्दन ब्रेव के खिलाफ मैच में वे अनुुपस्थित रहेंगे। उनकी तबीयत सुबह से ठीक नहीं है, उन्होंने टेस्ट करवाया है और उनका लैटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और पीसीआर के रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। उन्होंने अन्य खिलाड़ी और स्टाफ से दूरी बनाई हुई है।" बयान में आगे कहा, "सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है और उसने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारतीय युवा गेंदबाजो को सराहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क हा है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के संन्यास लेने के बाद भी अगले दस, पंद्रह या फिर बीस साल तक भी टीम को तेज गेंदबाजों की कमी नहीं होगी। ली ने आईसीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। उनके पास कुछ नए और कुछ अनुभवी गेंदबाजों की टोली है जो टीम को काफी मजबूती देती है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, टीम के जो युवा गेंदबाज है उनके पास गति है, वे काफी जोश में रहते हैं और उनको देखना एक अलग अनुभव देता है, वे पूरी तरह से बुमराह और शमी की जगह लेने के लिए तैयार हैं। उन्होने आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के आधे खिलाड़ी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर थे पर फिर भी टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रही थी और इसके पूरा श्रेय युवा खिाड़ियों को जाता है। ली जिन्होंने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट अपने नाम किया है, उन्होंने आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, आज के समय में बेंच स्ट्रेंथ का होना बहुत जरुरी है, खासकर जब टीमों को बायो बबल में रहना पड़ रहा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तारीफ करते हुए कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि ये टूर्नामेंट में वर्ल्ड स्तर पर खेला जा रहा है, जिससे काफी लोगों ने टेस्ट मैच में रुचि लेना शुरु कर दिया है। अगर आपको विश्वास नहीं हो रहा तो पिछले स्पताह जारी किए गए ब्रॉडकास्ट के नंबर की सूची देख सकते है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इस मैच ने साबित किया कि सपने सच होते हैं : मरिने

भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुअर्ड मरिने ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के मैच ने साबित किया है कि सपने सच होते हैं। भारत ने विश्व की नंबर-2 टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर ओलंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना चार अगस्त को अर्जेटीना से होगा। मरिने ने कहा, "जब हम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किए तो मैंने टीम से इस पल की महत्वत्ता के बारे में बात की। किसी भी एथलीट के लिए यह कठिन हालात होते हैं क्योंकि दिमाग में कई चीजें चल रही होती हैं, जैसे अगर हम मैच नहीं जीत सके तो या मैं बॉल को नहीं रोक पाई तो क्या होगा। मैंने टीम को एक फिल्म दिखाई और मुझे लगता है कि इसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा बदलाव दिखाया।" कोच ने कहा कि टोक्यो आने से पहले सबसे बड़ा नुकसान हमारे लिए यह था कि हमने मैच अभ्यास कम किया था। महामारी के कारण यूरोप और अन्य देशों ने भारत से उड़ानों को प्रतिबंधित किया था जिसके कारण प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं हो सके। मरिने ने टीम से कहा था कि बिना दबाव के खेले क्योंकि इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सीपीएल में टीम का नाम बदलकर पंजाब किंग्स की तर्ज पर रखा गया

सीपीएल फ्रैंचाइज़ी सेंट लूसिया जूक्स को अब सेंट लूसिया किंग्स कहा जाएगा, क्योंकि फ्रैंचाइज़ी ने सोमवार (2 अगस्त) को एक नए टीम लोगो के साथ एक नई ब्रांड पहचान का अनावरण किया। आईपीएल में पंजाब किंग्स के मालिक ही इस टीम के मालिक हैं। ऐसे में वह एक विशेष ब्रांड पहचान बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि टीम का नाम बदला गया है। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का नाम भी बदलकर पंजाब किंग्स किया गया था। सीपीएल ने एक बयान जारी कर बताया कि सेंट लूसिया किंग्स आईपीएल में अपने सहयोगियों के साथ ब्रांडिंग और अन्य संपत्ति साझा करेगी क्योंकि स्वामित्व टीम दो ब्रांडों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए आगे बढ़ेगी। पिछले साल के हीरो सीपीएल टूर्नामेंट में उपविजेता के रूप में अभियान समाप्त होने के बाद नए मालिकों को टीम की सफलताओं पर तालमेल बैठाने में मदद मिलेगी। सेंट लूसिया किंग्स उन तीन सीपीएल टीमों में से एक है जिसका स्वामित्व एक ऐसे समूह के पास है जो आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी भी चलाता है। उन्हें पिछले साल केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदा गया था और 2020 सीज़न में वे उपविजेता रहे। कोलकाता नाइटराइडर्स, जो ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के मालिक हैं और राजस्थान रॉयल्स ने पिछले हफ्ते बारबाडोस ट्राइडेंट्स में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी थी, अन्य दो आईपीएल टीमें हैं जिनकी सीपीएल में सिस्टर फ्रैंचाइज़ी हैं। बारबाडोस की टीम का नाम बदलकर बारबडोस रॉयल्स किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

पाक को झटका, इंग्लैंड का कोई भी क्रिकेटर पीओके में आयोजित लीग में नहीं लेगा हिस्सा!

पीसीबी द्वारा पीओके में आयोजित लीग में शायद इंग्लैंड का एक भी क्रिकेटर हिस्सा ना ले। खबरों के मुताबिक इस लीग में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेगी। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित कश्मीर प्रीमियर लीग में अपने किसी भी खिलाड़ी को नहीं भेजेंगे। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा "हां हमें ईसीबी ने बताया है कि वो अपने किसी भी प्लेयर को रिलीज नहीं करेंगे।" भारतीय बोर्ड अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड्स से भी इसी तरह की उम्मीद करता है। बीसीसीआई ने पीओके में किसी भी तरह के टूर्नामेंट के आयोजन पर अपना विरोध जताया है और कहा है कि वो अपने सरकार के स्टैंड का पालन कर रहे हैं। शनिवार को एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा "पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ये लीग पीओके में होनी है। हम लोग अपनी सरकार की लाइन पर चल रहे हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia