खेल: मेलबर्न में भारत की हार के साथ ही टूट गया शिवम दुबे का 'अजेय' रिकॉर्ड और बतौर कप्तान मिचेल मार्श ने जीता 19वां टॉस
शिवम दुबे जिस टी20 मैच में खेलेंगे, भारतीय टीम को जीत मिलनी निश्चित है। अब हम ऐसा नहीं कह पाएंगे। मार्श ने बतौर टी20 कप्तान 19वीं बार टॉस जीता। हर बार गेंदबाजी ही चुनी।
मेलबर्न में भारत की हार के साथ ही टूट गया शिवम दुबे का 'अजेय' रिकॉर्ड
शिवम दुबे जिस टी20 मैच में खेलेंगे, भारतीय टीम को जीत मिलनी निश्चित है। अब हम ऐसा नहीं कह पाएंगे। मेलबर्न में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही शिवम दुबे का टी20 मैचों में 'अजेय' रिकॉर्ड टूट गया।
शिवम दुबे ने 2019 से 2025 के बीच भारत के लिए 37 मैच खेले। इन सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली। इस दौरान भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और एशिया कप 2025 का खिताब भी जीता। दुबे भारतीय टीम के लिए टी20 में लकी चार्म की तरह थे। उनका टीम में होना जीत की गारंटी था। 37 मैचों से चला आ रहा जीत का ये क्रम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की हार के साथ ही टूट गया। शिवम दुबे के साथ ही जसप्रीत बुमराह का भी 2021 से चला आ रहा लगातार 24 मैचों में जीत का क्रम टूटा है। दुबे के खेले 37 मैचों में भारत 34 मैच जीता है, 3 मैचों के परिणाम नहीं आए। वहीं बुमराह के 24 मैचों में 23 मैच भारतीय टीम जीती है, 1 मैच का परिणाम नहीं आया है।
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो मेलबर्न टी20 में शिवम दुबे ने 2 गेंद पर 4 रन बनाए। वहीं बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
पुर्तगाल की अंडर 16 टीम के लिये खेलेगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बेटा
सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बड़े बेटे ने बृहस्पतिवार को पुर्तगाल की अंडर 16 टीम के लिये पदार्पण किया।
क्रिस्टियानिन्हो के नाम से मशहूर पंद्रह वर्ष के क्रिस्टियानो डोस सांतोस को तुर्की के खिलाफ फेडरेशंस कप टूर्नामेंट के मैच में 90वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतारा गया। पुर्तगाल ने यह मैच 2 . 0 से जीता।
सउदी अरब में अल नासर की युवा अकादमी के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानिन्हो को पहले पुर्तगाल की अंडर 15 टीम में भी शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम भी हरमन और जेमिमा के प्रदर्शन की प्रशंसा करेगा : पैरी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी ने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के प्रदर्शन की तारीफ की जिन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
पैरी ने बृहस्पतिवार को मैच के बाद कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने दबाव में जिस तरह का संयम दिखाया, उससे उनके ड्रेसिंग रूम में भी उनकी सराहना होगी।
भारत ने महिला वनडे में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया जिससे भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
पैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम हरमनप्रीत (89) और जेमिमा (नाबाद 127) के शानदार प्रयासों की प्रशंसा करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ अलग कर सकती थी तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘यहां खड़े होकर विचार करना और इन्हें बताना बहुत आसान है। लेकिन अब मैच के नतीजे के बाद ड्रेसिंग रूम में हम सभी हरमन और जेमी की तारीफ करेंगे। वे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद जिस तरह से खेलीं और जिस तरह से उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया। यह शानदार रहा। ’’
भारत, आस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों ने बेन आस्टिन के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी
भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया के 17 वर्ष के क्रिकेटर बेन आस्टिन को श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह पर काली पट्टी बांधी ।
आस्टिन की यहां मंगलवार को अभ्यास के दौरान गले में गेंद लगने से मौत हो गई थी ।
उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया । उन्हें फर्नट्री गली में अभ्यास के दौरान गेंद गले और सिर में लगी थी । वह टी20 मैच से पहले नेट अभ्यास कर रहे थे ।
उन्हें हादसे के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी ।
फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने बृहस्पतिवार को उनकी मौत की पुष्टि की ।
बीसीसीआई ने एक्स पर एक तस्वीर के साथ लिखा ,‘‘ आस्ट्रेलिया और भारतीय टीम ने उदीयमान क्रिकेटर बेन आस्टिन को श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह पर काली पट्टी बांधी है। आस्टिन की नेट अभ्यास के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई थी ।’’
बतौर टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने जीता 19वां टॉस, हर बार चुनी गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। मार्श ने बतौर टी20 कप्तान 19वीं बार टॉस जीता। हर बार गेंदबाजी ही चुनी।
इस मुकाबले में अगर मिचेल मार्श 4 रन बना लेते हैं, तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 हजार रन पूरे कर लेंगे। वहीं, संजू सैमसन को 1 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए महज 7 रन की दरकार है। 4 विकेट के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। जोश फिलिप की जगह मैथ्यू शॉर्ट को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेले थे। भले ही वह टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, लेकिन सीरीज के पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में बुमराह पहली बार इस दौरे पर गेंदबाजी करते नजर आने वाले हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia