Tokyo Olympics: शूटिंग में आखिरी उम्‍मीद भी टूटी, संजीव और एश्वर्य नहीं लगा पाए फाइनल के टिकट पर निशाना

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत और एश्वर्य तोमर के फाइनन में नहीं पहुंचने के साथ ही, शूटिंग में मेडल की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जिस शूटिंग खेल से देश को सबसे ज्यादा मेडल की आशा थी, उसमें लगातार निराशा हाथ लगी है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय निशानेबाज संजीव राजपूत और एश्वर्य तोमर के फाइनन में नहीं पहुंचने के साथ ही, शूटिंग में मेडल की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। ओसाका शूटिंग रेंज में पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का क्वालिफिकेशन राउंड चल रहा था।

शुरुआती सीरीज में भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने उम्मीद भी अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सके। नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग तीनों राउंड मिलाकर भारत के संजीव राजपूत क्वालिफिकेशन में जहां 32वें स्थान पर रहे। वहीं एश्वर्य तोमर, जो कि शुरुआत में टॉप 5 में थे, क्वालिफिकेशन राउंड खत्म होने पर 21 वें स्थान पर दिखे.

आपको बता दें, पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के क्वालिफिकेशन राउंड से टॉप के 8 निशानेबाजों को ही फाइनल का टिकट मिलता है। इवेंट के क्वालिफिकेशन में रसियन ओलंपिक कमेटी के निशानेबाज टॉप पोजीशन पर रहे। उन्होंने तीनों पोजीशन मिलाकर कुल 1183 अंक अर्जित किए।इनके मुकाबले 21वें नंबर पर रहे भारतीय शूटर ने 1167 अंक हासिल किए।वहीं संजीव राजपूत 1157 अंक ही हासिल कर सके।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia