खेल: सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा और वरुण आरोन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजे कोच बने
सिराज ने रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में डकेट को 12 रन पर आउट करने के बाद उनके प्रति आक्रामक रवैया अपनाया था। वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2026 के आईपीएल सत्र के लिए सोमवार को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजे कोच बने
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2026 के आईपीएल सत्र के लिए सोमवार को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। आरोन न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे।
सनराइजर्स ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारे कोचिंग स्टाफ में एक शानदार इजाफा। वरुण आरोन का हमारे नए गेंदबाजी कोच के रूप में स्वागत है।
आरोन ने 2011 और 2015 के बीच भारत के लिए नौ टेस्ट और उतने ही वनडे खेले थे।
पैंतीस साल के आरोन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इसी साल पांच जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का खेल था।
झारखंड के इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में विफल रहने पर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर यहां लार्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए सोमवार को मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।
इस टेस्ट में चार विकेट लेने वाले सिराज को खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके खिलाफ दिखाई गई आक्रामक प्रतिक्रिया से संबंधित है।
सिराज ने रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में डकेट को 12 रन पर आउट करने के बाद उनके प्रति आक्रामक रवैया अपनाया तथा अपना कंधा उनके कंधे से भी टकराया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के बाद मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम झकझोरा, ग्रीन ने जगाई उम्मीद
कैमरन ग्रीन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज की आक्रामक तेज गेंदबाजी के सामने 99 रन पर छह विकेट गंवाने के बावजूद कुल 181 रन की बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ग्रीन 42 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ दूसरे छोर पर कप्तान पैट कमिंस पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।
रविवार को तीनों सत्र में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और दोनों टीमों के 15 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच में इससे पहले वेस्टइंडीज को पहली पारी में 143 रन पर आउट करके अपनी टीम को 82 रन की बढ़त दिला दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे।
अल्काराज़ पर जीत ने विंबलडन खिताब को खास बना दिया: सिनर
यनिक सिनर हर हाल में विंबलडन का खिताब जीतना चाहते थे फिर चाहे फाइनल में उनका प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन अब उन्होंने स्वीकार किया है कि कार्लोस अल्काराज़ पर जीत ने इसे खास बना दिया है।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने रविवार को यहां फाइनल में पिछले दो बार के विजेता अल्काराज के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत हासिल करके पहली बार विंबलडन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
सिनर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर काफी मायने रखता है क्योंकि जब आप किसी के खिलाफ कई बार हार जाते हैं, तो यह आसान नहीं होता है।’’
सिनर इससे पहले अल्काराज़ के खिलाफ लगातार पांच मैच हार चुके थे और उनके लिए पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेले गए मैच से ज़्यादा निराशाजनक कुछ नहीं था। सिनर ने उस मैच में दो सेट की बढ़त हासिल की, फिर तीन चैंपियनशिप प्वाइंट हासिल किए लेकिन आखिर में पांच घंटे 29 मिनट तक चले मैच में पांच सेटों में हार गए।
हेले मैथ्यूज ने चौथी बार जीता 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज ने ताजमिन ब्रित्स और एफी फ्लेचर को पछाड़कर जून महीने का 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब अपने नाम कर लिया है।
मैथ्यूज ने चौथी बार 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब जीता है। इससे पहले वह नवंबर 2021, अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 में यह सम्मान हासिल कर चुकी हैं। इस चौथे अवार्ड के साथ मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 'आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' खिताब जीतने वाली क्रिकेटर बन गई हैं।
वेस्टइंडीज की कप्तान को यह सम्मान टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज को बतौर कप्तान 2-1 से जीता। इसी के साथ हेले मैथ्यूज 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहीं।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia