खेल की खबरें: द.अफ्रीका को बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे को कैप ने बीच में छोड़ा और 'धीमी मौत मर रहा वनडे क्रिकेट'

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है और वह वापस स्वदेश लौट गईं हैं और वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी अपनी राय रखी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, इंग्लैंड दौरे को कैप ने बीच में छोड़ा

दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है और वह वापस स्वदेश लौट गईं हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन कैप ने पारिवारिक कारणों से दौरे को बीच में ही छोड़ दिया है। वह अब सीरीज का हिस्सा नहीं होंगी। इसके अलावा बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर भी दिग्गज खिलाड़ी की भागीदारी पर संदेह है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड का दौरा अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। दौरे पर खेला गया एकमात्र टेस्ट टीम ने ड्रॉ कराया था लेकिन इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं मौजूदा टी20 सीरीज के पहले मैच में भी उन्हें हार मिली है। दौरे पर मारिजाने कैप ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने बल्ले से कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक बयान में बताया गया है कि कैप ने "इस मुश्किल के समय में अपने परिवार के करीब रहने के लिए गक्बेरहा वापस घर जाने का अनुरोध किया था।"

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर दूर फेंका भाला

अमेरिका के ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 88.39 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए सिर्फ 10 सेकंड में मेन्स जैवलिन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। फाइनल के लिए खिलाड़ी को कम से कम 83.50 मीटर (क्यू-मार्क) की दूरी तय करनी पड़ती है, लेकिन नीरज ने इससे कई ज्यादा दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जाकुब वादलेज्च ने पहली कोशिश में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई है। पिछले महीने, चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग में रजत पदक के लिए 89.94 मीटर दूरी तक भाला फेंककर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, जो 90 मीटर के निशान से सिर्फ 6 सेमी पीछे था।

वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर उस्मान ख्वाजा का बयान

वनडे फॉर्मेट के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है और कई दिग्गजों का मानना है कि यह फॉर्मेट धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा का भी मानना है। उनका मानना है कि 50 ओवर फॉर्मेट धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर है। इंग्लैंड के 31 वर्षीय ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके संन्यास के बाद से ही यह बहस तेज हो गई है कि क्या वनडे फॉर्मेट का भविष्य खतरे में हैं। स्टोक्स ने कहा था कि उनके लिए वर्कलोड मैनेज करना मुश्किल है और उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को कार की तरह ट्रीट नहीं किया जा सकता है।

बहस पर अपनी राय देते हुए, ख्वाजा ने कहा कि पैक्ड अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में किसी चीज की त्यागना पड़ेगा और यह वनडे क्रिकेट है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के हवाले से कहा, मेरी अपनी निजी राय - मुझे पता है कि कुछ लोग बहुत समान हैं, आपके पास टेस्ट क्रिकेट है, जो सर्वोपरि है, आपके पास टी 20 क्रिकेट है, जिसमें स्पष्ट रूप से दुनिया भर में लीग हैं, महान मनोरंजन, हर कोई इसे प्यार करता है, और फिर वनडे क्रिकेट है। मुझे लगता है कि शायद यह उन सभी में से तीसरे स्थान पर है। मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से वनडे क्रिकेट धीमी मौत मर रहा है। अभी भी वर्ल्ड कप है, जो मुझे लगता है कि वास्तव में मजेदार है और यह देखना सुखद है, लेकिन इसके अलावा, यहां तक कि व्यक्तिगत रूप से, मैं खुद वनडे क्रिकेट के लिए उतनी रूचि नहीं रखता।

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड ने टी20 मैच में छह विकेट से हराया, ब्रंट ने झटके चार विकेट

इंग्लैंड की महिला टीम ने यहां शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत दर्ज की, जिसमें कैथरीन ब्रंट ने चार विकेट झटके। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लारा गुडवल और कप्तान लुस को ब्रंट ने सून्य पर चलता किया। इसके बाद ब्रंट ने वॉलवार्डट को एससीवर के हाथों कैच कराया। हालांकि, बल्लेबाज ने टीम में एकमात्र खिलाड़ी रहकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों पर 7 चौके लगाकर 55 रन बनाए। वहीं, ब्रंट ने बल्लेबाज डेलमी टकटर का विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका ने कुल नौ विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 15वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 39 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 59 रन बनाए और अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, हीथर नाइट और एमि जोन्स ने क्रमश: 24 और 11 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। कैथरीन ब्रंट ने खेल समाप्त होने के बाद कहा, "मैंने बल्लेबाजों पर दबाव डालने के लिए अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी की। मैं बस टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करना चाहती थी, ताकि टीम को जीत हासिल हो सके।"

संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका : 20 ओवर में 111/9 (लौरा वोल्वार्डट 55; कैथरीन ब्रंट 4/15, सोफी एक्लेस्टोन 2/27)। इंग्लैंड : 114/4 (सोफिया डंकले 59; अयाबोंगा खाका 3/13)।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद

पीकेएल के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार, जब प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के खिलाड़ियों की नीलामी 5-6 अगस्त को मुंबई में होगी, तो 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद है। आयोजकों ने शुक्रवार को कहा कि लोकप्रिय लीग में प्रतिस्पर्धा के लिए अधिक युवाओं को लाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2021 की शीर्ष दो टीमों के 24 खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया जाएगा। खिलाड़ियों की नीलामी में डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (एनवाईपी) को चार कैटेगरी- ए, बी, सी और डी में बांटा जाएगा। खिलाड़ियों को आगे प्रत्येक श्रेणी में 'ऑलराउंडर', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के लिए आधार मूल्य : श्रेणी ए- 30 लाख रुपये, श्रेणी बी- 20 लाख रुपये, श्रेणी सी- 10 लाख रुपये और श्रेणी डी- 6 लाख रुपये। सीजन 9 के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइजी के लिए उसके दस्ते में उपलब्ध कुल वेतन पर्स 4.4 करोड़ रुपये है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia