खेल: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली और रोहित पर रहेंगी नजरें और एशेज में स्मिथ होंगे आस्ट्रेलिया के कप्तान?

इस श्रृंखला के लिए दोनों ने कड़ी मेहनत की है। रोहित ने तो कई किलो वजन भी घटाया है और कोहली लंदन में निजी ट्रेनर के साथ फिटनेस पर काम कर रहे थे। पैट कमिंस अगर एशेज श्रृंखला से पहले कमर की चोट से उबर नहीं पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कोहली और रोहित पर रहेंगी नजरें

भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिये उतरेगी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी से जुड़े जज्बात के अलावा इस प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान बने शुभमन गिल पर भी नजरें रहेंगी ।

मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के बाद कोहली और रोहित भारतीय टीम में लौटे हैं । पिछले सात महीने में भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल गई है । इस दौरान टी20 और टेस्ट प्रारूप में कोहली और रोहित के बिना भारतीय क्रिकेट आगे बढना सीख गया है ।

अब सवाल यह है कि वनडे प्रारूप में इन दोनों दिग्गजों के पास देने के लिये क्या है । इसमे कोई दोराय नहीं है कि ये दोनों किसी भी दौर में और किसी भी मानदंड से वनडे क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जायेंगे।

इस श्रृंखला के लिए दोनों ने कड़ी मेहनत की है । रोहित ने तो कई किलो वजन भी घटाया है और कोहली लंदन में निजी ट्रेनर के साथ फिटनेस पर काम कर रहे थे।

आईपीएल के बाद दोनों ने क्रिकेट नहीं खेली है लिहाजा खुद को ढालना चुनौतीपूर्ण होगा । दोनों के लिये अच्छी बात यह है कि उनकी वापसी आस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही है जिसके सामने उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है । इस श्रृंखला के जरिये दोनों के कैरियर की भविष्य को लेकर दिशा तय हो सकती है।

अफगानिस्तान के पीछे हटने के बावजूद समय पर होगी त्रिकोणीय श्रृंखला: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के नाम वापिस लेने के बावजूद त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर में खेली जायेगी ।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के लिये वे दूसरे बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं । श्रृंखला की तीसरी टीम श्रीलंका है ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान के नहीं खेलने पर भी श्रृंखला समय पर होगी । हम दूसरी टीम तलाश रहे हैं और एक बार तय होने पर घोषणा की जायेगी । तीसरी टीम श्रीलंका की है और टूर्नामेंट 17 नवंबर से ही होगा ।’’

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद टीम नहीं भेजने का फैसला किया है ।

टेस्ट दर्जा पाने के बाद से अफगानिस्तान ने श्रीलंका से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है हालांकि उसकी ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है ।


कमिंस अगर फिट नहीं हुए तो एशेज में आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे स्मिथ : बेली

आस्ट्रेलिया की चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने पुष्टि की कि नियमित कप्तान पैट कमिंस अगर एशेज श्रृंखला से पहले कमर की चोट से उबर नहीं पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे ।

कमिंस चोट के कारण भारत के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से भी बाहर हैं ।

उनका 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में खेलना भी तय नहीं है ।

बेली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ पैट नहीं खेल पाते हैं तो स्मिथ कप्तान होंगे । यह रणनीति हमारे लिये पहले भी कारगर रही है ।’’

स्मिथ इस सप्ताह न्यूयॉर्क से आस्ट्रेलिया लौट आये हैं और क्रिकेट न्यू साउथवेल्स के मुख्यालय पर अभ्यास शुरू कर दिया है । वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में ब्रिसबेन और सिडनी में अगले दो मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिये खेलेंगे ।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश में धुला

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 153 रन बना लिये थे ।

सैम कुरेन ने 35 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये जिसमे तीन चौके और दो छक्के शामिल है ।

जोस बटलर ने 25 गेंद में 29 रन बनाये जबकि हैरी ब्रूक ने 14 गेंद में 20 रन बनाये ।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान बारिश के कारण 15 मिनट खेल रोकना पड़ा जबकि पारी के ब्रेक के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और मैच रद्द करना पड़ा ।

बाकी दो मैच सोमवार और बृहस्पतिवार को खेले जायेंगे ।

पीटीआई के इनपुट के साथ