खेल: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान और एशिया कप से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान को सबसे मजबूत दावेदार और भारत के साथ पसंदीदा बताया। बांग्लादेश को एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले गहरा झटका लगा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

वर्ल्ड कप से बाहर हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन : रिपोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड कप-2023 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वो एशिया कप से भी बाहर हो चुके थे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेदीन ने बुधवार को क्रिकबज से कहा, " इबादत वर्ल्ड कप में हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"

उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें अपने घुटने के ऑपरेशन की आवश्यकता होगी। ऑपरेशन के बाद उन्हें पुनर्वास के लिए निश्चित रूप से कुछ समय लगेगा, कम से कम तीन से चार महीने। इसलिए हम वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर सकते।" 

स्टार पेसर को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की चोट का सामना करना पड़ा था। जैसा कि पहले बताया गया था, इबादत वर्ल्ड कप के लिए दिए गए समय में फिट नहीं हुए, क्योंकि उन्हें चोट के लिए ऑपरेशन की जरूरत है।

स्टालिन ने फिडे विश्व कप उपविजेता प्रगनानंदा को 30 लाख का चेक सौंपा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की। 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया। वह शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए थे। पूरा देश उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश हैं। इस बीच प्रगनानंदा ने स्टालिन से मुलाकात की। 

इस दौरान शतरंज के जादूगर के माता-पिता, रमेश बाबू और नागलक्ष्मी और कोच आरबी रमेश भी उपस्थित थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शतरंज के इस स्टार खिलाड़ी को एक स्मृति चिन्ह और 30 लाख रुपये का चेक सौंपा। प्रगनानंदा, बुधवार को अजरबैजान से भारत पहुंचे हैं, जहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। युवा शतरंज स्टार का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वागत किया गया।


बुख़ार के चलते लिटन कुमार दास एशिया कप से बाहर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बांग्लादेश को एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले गहरा झटका लगा है। बांग्लादेश के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ लिटन कुमार दास वायरल फ़ीवर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह बाक़ी के दल के साथ श्रीलंका भी नहीं जा पाए हैं और अब उनका स्थान अनामुल हक़ लेंगे, जो ख़ुद शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और कीपिंग भी कर सकते हैं।

30 वर्षीय अनामुल पिछली बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के लिए भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैच का हिस्सा रहे थे। उनके नाम 44 मैचों में 30.58 की औसत से 1254 रन हैं, जिनमें पांच अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं। इन सभी मुक़ाबलों में उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ी की है या नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे हैं। एशिया कप में अनामुल मुशफिकुर रहीम के लिए बैक-अप कीपर की भूमिका निभाएंगे और टीम के साथ बुधवार को जुड़ेंगे।

चयन समिति के अध्यक्ष मिंहाजुल अबेदीन ने कहा, "वह (अनामुल) घरेलू क्रिकेट में अच्छे फ़ॉर्म में रहे हैं। बांग्लादेश टाइगर्स कार्यक्रम के तहत हम उन पर नज़र रख रहे थे। हमने हमेशा उन्हें एक प्रबल दावेदार माना था। लिटन के अनुपलब्ध होते ही हमें एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ की ज़रूरत पड़ी जो कीपिंग भी करता हो और ऐसे में हमने अनामुल को चुना।"

इंग्लैंड में महिला क्रिकेट टीम की फीस पुरुषों के बराबर हुई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को घोषणा की कि वो तत्काल प्रभाव से महिला टीम की मैच फीस को पुरुष टीम की मैच फीस के बराबर कर रहे हैं। इंग्लैंड ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की इस घोषणा का यह मतलब है कि मैच फीस में समानता इंग्लैंड की महिलाओं की श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद वाली घरेलू श्रृंखला से प्रभावी होगी। न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड अपनी अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों के लिए मैच फीस बराबर करने वाला चौथा क्रिकेट राष्ट्र बन गया है।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने इस ऐतिहासिक कदम पर कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाना जारी रखें और इंग्लैंड की महिलाओं और इंग्लैंड के पुरुषों के लिए समान मैच फीस देखना शानदार है। मैं खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने और पेशेवर खेल के विकास में उनके समर्थन के लिए पीसीए और इंग्लैंड महिला खिलाड़ी साझेदारी को भी धन्यवाद देना चाहूंगी।"


पाकिस्तान एक असाधारण टीम है : रविचंद्रन अश्विन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान को सबसे मजबूत दावेदार और भारत के साथ पसंदीदा बताया। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान की सफलता काफी हद तक कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।

अश्विन ने कहा, "अगर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान मध्यक्रम में बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो पाकिस्तान इस एशिया कप और विश्व कप में एक शानदार टीम बनने जा रही है। पाकिस्तान एक असाधारण टीम है।''

उन्होंने पाकिस्तान को भारत से इतनी ऊंची रेटिंग देने के पीछे का कारण भी बताया। 

अश्विन ने कहा, "यह सब उनकी टीम की गहराई पर निर्भर करता है। पाकिस्तान ने हमेशा असाधारण क्रिकेटर पैदा किए हैं, टेप बॉल क्रिकेट के कारण, उनके पास हमेशा तेज गेंदबाज रहे हैं। 90 के दशक और 2000 के दशक के अंत में उनकी बल्लेबाजी विशेष रही है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia