खेल की 5 बड़ी खबरें: बाल दिवस पर कोहली का संदेश- बच्चों को बाहर खेलने भेजें और पाकिस्तान में 10 साल बाद होगा टेस्ट मैच

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर देश के मात-पिता से गुजारिश करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोकें नहीं। पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर देश के मात-पिता से गुजारिश करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोकें नहीं। बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है।

कोहली ने स्टार स्पोटर्स पर कहा, "मैं माता-पिता से गुजारिश करता हूं कि वह अपने बच्चों के घर से बाहर जाकर खेलने के अनुमति दें और इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। खेल जिस तरह से चरित्र का निर्माण करता है उस तरह से कोई और नहीं कर सकता और यह साथ ही फिट रहने में भी मदद करता है। कल के चैम्पियन हमें आज के बच्चों में मिलेंगे।"

पाकिस्तान में 10 साल बाद होने जा रहे हैं टेस्ट मैच

पाकिस्तान में दस साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को बताया कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मैच दिसम्बर में पाकिस्तान में खेलेगी। पीसीबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा 19 से 23 दिसंबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा।


आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे गौतम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने लीग के आगामी सीजन के लिए हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को अपने साथ जोड़ने की गुरुवार को घोषणा की। पंजाब ने आगामी सीजन के लिए गौतम को पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है। राजस्थान रॉयल्स ने गौतम को 2018 नीलामी में 6.2 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। 31 वर्षीय गौतम ने आईपीएल में 2018 में 15 और 2019 में सात मैच खेले हैं।

पाकिस्तान सीरीज के लिए बैनक्रॉफ्ट की आस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। बैनक्रॉफ्ट को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टूर मैच में आस्ट्रेलिया-ए टीम में भी जगह मिली थी।


बैडमिंटन : हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत

भारत के किदांबी श्रीकांत यहां जारी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि एचएस प्रणॉय को हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। पहले दौर में वॉकओवर पाने वाले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में गुरुवार को हमवतन सौरभ वर्मा को हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। श्रीकांत ने 59 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से मात दी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Nov 2019, 4:30 PM