खेल: हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा और मैदान में शशांक सिंह पर भड़के श्रेयस

हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पोस्ट में लिखा, “यह मेरे लिए दुख भरा दिन है।" पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान शशांक सिंह पर भड़कते नजर आए।

हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया
हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस फैसले से बाद क्लासेन अपने परिवार संग अधिक समय बिता पाएंगे।

क्लासेन इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, जहां उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले थे। इसके बाद क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर फोकस किया।

क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे मैच 5 मार्च 2025 को खेला था। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पोस्ट में लिखा, “यह मेरे लिए दुख भरा दिन है। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के फैसला की घोषणा करता हूं। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और मेरे परिवार के लिए क्या सबसे अच्छा होगा। यह सच में एक बहुत ही मुश्किल फैसला था, लेकिन मैं इससे पूरी तरह संतुष्ट हूं। पहले दिन से ही, अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। यह वह सब कुछ था, जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया था और जिसके बारे में सपना देखा था। प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा।"

पंजाब के गेंदबाजी कोच होप्स ने कप्तान अय्यर की शानदार पारी को सराहा

आईपीएल-2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त देकर पंजाब किंग्स खिताबी मैच में पहुंच चुकी है। रविवार को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स अपने कप्तान से खुश नजर आए।

अय्यर ने मुंबई के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचा। होप्स ने इसे 'शानदार पारी' बताया है।

 होप्स ने कहा, "मुझे लगता है कि हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के इरादे से मैच में उतरे थे। पता था कि जिस विकेट पर थे, वह काफी हाई-स्कोरिंग पिच थी। अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ती तो, हम कुछ चीजें इम्पैक्ट प्लेयर के साथ करने की योजना बना रहे थे। हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे। गेंदबाजी के साथ बस टिके रहना चाहते थे।"

 होप्स ने अय्यर की कप्तानी की भी प्रशंसा करते हुए बताया कि कप्तान ने पिछले हफ्ते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले क्वालीफायर में हारने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में सब कुछ शांत रखा।


आईपीएल 2025 : मैदान में शशांक सिंह पर भड़के श्रेयस अय्यर, फैंस ने दी प्रतिक्रिया

खेल: हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा और मैदान में शशांक सिंह पर भड़के श्रेयस

पंजाब किंग्स ने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पंजाब ने खिताबी मैच में अपनी जगह बना ली है।

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान शशांक सिंह पर भड़कते नजर आए।

वायरल वीडियो में पंजाब के खिलाड़ी कप्तान को गले लगाने और जीत का जश्न मनाने आते दिख रहे हैं। जैसे ही शशांक जश्न में शामिल होने के लिए आगे बढ़े, श्रेयस अय्यर गुस्से में उन्हें कुछ कहते दिखे। हालांकि, शशांक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुपचाप आगे बढ़ते रहे।

कप्तान की इस नाराजगी की वजह यह थी कि शशांक निर्णायक पल में रन आउट हो गए थे, जिसमें काफी हद तक उनकी ही गलती नजर आ रही है। इस मुकाबले में शशांक सिर्फ दो ही रन बना सके।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस का कहना है कि रन आउट के वक्त ऐसा लगा, जैसे शशांक पार्क में जॉगिंग कर रहे हों। फैंस अय्यर के गुस्से को सही ठहरा रहे हैं। इसके साथ ही फैंस ने शशांक को भविष्य में इसका ख्याल रखने की हिदायत दी है।

ब्राजील सीरी ए : फ्लेमेंगो ने बढ़त बनाई, बोटाफोगो से हारी सैंटोस, नेमार को रेड कार्ड

ब्राजील सीरी ए चैंपियनशिप में टॉप पर चल रही फ्लेमेंगो ने फोर्टालेजा पर 5-0 से जीत दर्ज की।

मेजबान टीम ने 30वें मिनट पर जियोर्जियन डी अर्रास्काएटा के दम पर बढ़त हासिल की। अर्रास्काएटा ने लियो ऑर्टिज के डिफेंस को तोड़ते हुए 12 गज की दूरी से गोल दागा।

एवर्टन अराउजो ने 48वें मिनट 18 यार्ड बॉक्स के किनारे से एक पावरफुल शॉट के साथ बढ़त को दोगुना कर दिया। एवर्टन के लेऑफ के बाद 15 गज की ड्राइव के साथ लुइज अराउजो ने 56वें मिनट पर स्कोर 3-0 कर दिया।

फ्लेमेंगो का प्रदर्शन शानदार रहा और माइकल ओलिवेरा ने 71वें मिनट पर गिलर्मो वरेला के 30 गज के कर्लिंग क्रॉस के बाद फार पोस्ट पर वॉली मारकर अपनी टीम की बढ़त को बढ़ाया।

लुइस अराउजो ने काउंटर अटैक पर पेड्रो के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई और 74वें मिनट पर एक और गोल दाग दिया।


फ्रेंच ओपन: गत चैंपियन अल्काराज चौथे दौर में, एलिना स्वितोलिना भी आगे बढ़ी

गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरुष एकल के तीसरे दौर में बेन शेल्टन को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में एलिना स्वितोलिना ने पिछले साल की उपविजेता जैस्मिन पाओलिनी को पराजित किया।

दूसरे वरीय और चार बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्काराज ने शेल्टन पर तीन घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (8), 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की।

अब क्वार्टरफाइनल में अल्काराज का सामना अमेरिका के 12वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी पॉल से होगा।

महिला वर्ग में 13वीं वरीय स्वितोलिना ने 2024 की उप विजेता पाओलिनी को 4-6, 7-6 (6), 6-1 से हराकर पांचवीं बार रोलां गैरां के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना तीन बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक से होगा।

स्वियातेक ने 2022 विम्बलडन चैंपियन एलिना रिबाकिना को 1-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia