खेल: 'अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', कोलकाता की पिच पर रहाणे और पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना

रहाणे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण जुर्माना लगा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

बल्लेबाजी अहंकार के बारे में नहीं है, मैं परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहता हूं: विराट कोहली

महान बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उनका मूल सिद्धांत अहंकार पर काबू रखते हुए मैच की परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करना है।

मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक कोहली ने हाल ही में एक और उपलब्धि हासिल की । वह टी20 प्रारूप में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

कोहली ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘‘यह (बल्लेबाजी) कभी अहंकार के बारे में नहीं है। यह कभी किसी को मात देने की कोशिश नहीं है। मेरे लिए यह हमेशा खेल की स्थिति को समझने के बारे में रहा है।  यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा गर्व है। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं लय में होता हूं तो मैं स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारी उठाने की पहल करता। अगर कोई और बेहतर तरीके से खेल रहा होता है तो वह ऐसा करता है।’’

पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना, आचार संहिता के उल्लंघन पर एक डिमेरिट अंक

पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है ।

छत्तीस वर्ष के मैक्सवेल ने धारा 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान साजोसामान को नुकसान पहुंचाने के संबंध में है ।

बीसीसीआई ने एक ईमेल में कहा ,‘‘ पंजाब किंग्स के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । इसके अलावा उन पर एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ ग्लेन मैक्सवेल ने अपराध और मैच रैफरी द्वारा सुनाई गई सजा स्वीकार कर ली है । लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है ।’’

बल्ले और गेंद से फॉर्म के लिये जूझ रहे मैक्सवेल ने चेन्नई के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दूसरी ही गेंद पर रिटर्न कैच दे दिया था । पंजाब ने हालांकि मैच 18 रन से जीता।


उथप्पा चाहते हैं कि धोनी 'थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करें'

खेल: 'अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', कोलकाता की पिच पर रहाणे और पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने पंजाब किंग्स से 18 रन की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के इरादे और उभरती भूमिका के बारे में बातचीत में अपना विचार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज अभी खेल रहे हैं, उन्हें क्रम में ऊपर आना चाहिए।

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, पंजाब किंग्स ने 219/6 का स्कोर बनाया, जिसमें प्रियांश आर्य ने बढ़त बनाई। उन्होंने 103 रनों की तूफानी पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

जवाब में, सीएसके की शुरुआत अच्छी रही और रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने पावरप्ले में दबदबा बनाया। हालांकि, नियमित विकेटों ने उनकी प्रगति में बाधा डाली। धोनी ने 12 गेंदों पर 27 रन की तेज पारी खेली, लेकिन अंतिम ओवर में वह आउट हो गए और सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ब्रेसवेल शीर्ष 5 में पहुंचे, गिल वनडे बल्लेबाजी में शीर्ष पर कायम 

खेल: 'अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', कोलकाता की पिच पर रहाणे और पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना

न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान माइकल ब्रेसवेल पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद आईसीसी पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं।

 34 वर्षीय, जिन्होंने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान पर 3-0 की सीरीज स्वीप में अंतिम वनडे में शानदार अर्धशतक सहित बल्ले से 85 रन का योगदान दिया, 246 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए, जिससे वे हमवतन मिशेल सेंटनर के साथ श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग वाले कीवी बन गए।

 अंतिम वनडे में, 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, ऑलराउंडर की 40 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों सहित 59 रनों की धमाकेदार पारी ने ब्लैक कैप्स को आगे बढ़ाया और उन्होंने अपने 42 ओवरों में 264/8 रन बनाए। ब्रेसवेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने फहीम अशरफ का विकेट भी लिया और अपने आठ ओवरों में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया।


कोलकाता की पिच पर रहाणे ने कहा : 'अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा'

खेल: 'अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा', कोलकाता की पिच पर रहाणे और पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल पर जुर्माना
Santanu Biswas

आईपीएल 2025 में खासतौर पर कोलकाता में होम टीम के लिए अनुकूल परिस्थितियां ना मिल पाने को लेकर चर्चा समाप्त नहीं हुई है। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ  घर पर मिली चार रनों से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

 रहाणे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा, "अगर मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। जो हमारे क्यूरेटर हैं उनको बहुत पब्लिसिटी मिली है। आप जो भी होम एडवांटेज के बारे में लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। अगर मुझे कोई दिक्कत होगी तो मैं आप लोगों के बजाय आईपीएल से बात करूंगा और इससे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा।"

लखनऊ के 238 रनों के जवाब में कोलकाता ने 234 रन बनाए, जहां हर तरह के गेंदबाजों की जमकर खबर ली गई। हालांकि कोलकाता के लिए चिंता की बात यह रही कि वह अपने प्रमुख स्पिनरों से पूरे आठ ओवर भी नहीं करा पाए। सुनील नारायण ने तीन ओवर में 38 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हो पाया और उनके खिलाफ दो चौके और तीन छक्के लगे।

वरुण चक्रवर्ती, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई पर भी रन पड़े। बिश्नोई के खिलाफ छह चौके और दो छक्के लगे। जबकि वरुण ने 7.75 की इकॉनमी और राठी ने 9.25 की इकॉनमी से रन दिए।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia