खेलः मैनचेस्टर में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला और पठान की बुमराह को सलाह- अपना सब कुछ झोंक दो या..

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर का समर्थन किया है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की हरफनमौला क्षमताओं को सराहते हुए कहा कि सुंदर सही मायने में ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं।

मैनचेस्टर में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला और पठान की बुमराह को सलाह- अपना सब कुछ झोंक दो या..
मैनचेस्टर में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला और पठान की बुमराह को सलाह- अपना सब कुछ झोंक दो या..
user

नवजीवन डेस्क

मैनचेस्टर में भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है, जो टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। भारतीय टीम के लिए मैच में जीत बेहद जरूरी है इसलिए वह सीरीज बराबर कराने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट को 336 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया के पास तीसरा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने का शानदार मौका था, लेकिन यहां उसे 22 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी।

अब सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को शेष दो मुकाबले हर हाल में अपने नाम करने होंगे। ऐसे में भारत के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है। यहां भारत ने अब तक कुल नौ मुकाबले खेले, जिसमें चार गंवाए। पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया इस मैदान पर इतिहास रचते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इंग्लैंड इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है, जिसमें एक बदलाव किया गया। स्पिनर शोएब बशीर चोटिल होने के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनके स्थान पर लियाम डॉसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लियाम टेस्ट फॉर्मेट में आठ साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं।

वहीं, भारत की बात करें तो ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के चलते इंग्लैंड दौरे पर शेष मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। वह चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे, उनकी कमी को पूरा करने के लिए अंशुल कंबोज को भारतीय टीम में जोड़ा गया है। अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं। ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मुकाबले में उतर सकते हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की आशंका है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ओली पोप, ⁠जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ⁠लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।

सही मायने में ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद वाशिंगटन सुंदर का समर्थन किया है। उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की हरफनमौला क्षमताओं को सराहा है। शास्त्री के अनुसार सुंदर सही मायने में ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं। वाशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में सीमित मौके मिले। उस समय रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे। सुंदर ने अब तक केवल 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 30 विकेट लेने के अलावा चार अर्धशतकों के साथ 545 रन बनाए। सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अब तक अपनी चार पारियों में 42, 12, 23 और 0 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी ले चुके हैं।

रवि शास्त्री ने 'आईसीसी रिव्यू' में कहा, "मुझे हमेशा से वाशिंगटन पसंद रहे हैं। मैंने जब सुंदर को पहली बार देखा, तो कहा कि वह कमाल के खिलाड़ी हैं। वह कई सालों तक भारत के लिए सही मायने में ऑलराउंडर बन सकते हैं।" साल 2024 में वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार पारियों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज थे। शास्त्री ने इस सीरीज को याद करते हुए कहा, "सुंदर अभी सिर्फ 25 साल के हैं। मुझे लगता है कि उन्हें और ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलना चाहिए। भारत में गेंद के टर्न लेने वाले विकेट्स पर वह घातक साबित हो सकते हैं, जैसा कि न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला।"

रवि शास्त्री ने कहा, "सुंदर स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वह सिर्फ नंबर 8 के ही बल्लेबाज नहीं हैं। वह जल्द ही नंबर 6 पर आ सकते हैं।" शास्त्री ने सुंदर की ताकत, नियंत्रण और लंबे स्पैल फेंकने की क्षमता की ओर इशारा करते हुए, विदेशी परिस्थितियों में भी उन्हें मौका देने पर जोर दिया है। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में, सुंदर ने सभी को अपनी क्षमता से प्रभावित किया। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। पूर्व हेड कोच ने कहा, "एक बार जब उनमें आत्मविश्वास आ जाएगा, तो मुझे लगता है कि वह और बेहतर होते जाएंगे। वह जरूरत पड़ने पर लंबे स्पेल भी डाल सकते हैं।"


पठान की बुमराह को सलाह- अपना सब कुछ झोंक दो या..

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को संदेश स्पष्ट है कि या तो टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दो या फिर कार्यभार प्रबंधन के तहत चुनिंदा मुकाबलों में खेलने की जगह ठीक से आराम करो। इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पठान ने बुमराह के असाधारण गेंदबाजी कौशल की प्रशंसा की लेकिन साथ ही उनसे जरूरत पड़ने पर ‘अतिरिक्त प्रयास’ करने का भी आग्रह किया।

पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे उनका कौशल बेहद पसंद है। वह बेहतरीन हैं। हालांकि मेरा मानना है कि जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपको अपना सब कुछ देना होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पांच ओवर के स्पैल की बात करते हैं तो जब रूट आते हैं तो आप छठा ओवर नहीं फेंक रहे होते। आपको अपना सब कुछ झोंकना होता है। या तो आप अपना सब कुछ झोंक देते हैं या फिर पूरी तरह आराम करते हैं।’’ बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जब बात किसी देश या टीम की आती है, जब आप किसी टीम के लिए खेलते हैं, तो आप उनके लिए खेलते हैं। टीम हमेशा पहले आती है।’’

पूर्व निर्धारित योजना के तहत बुमराह को दौरे पर पांच में से तीन टेस्ट मैच खेलने हैं लेकिन भारत श्रृंखला में 1-2 से पीछे है और दो मैच और खेलने बाकी हैं। पठान ने स्पष्ट किया कि वह बुमराह की टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर किसी भी तरह से सवाल नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सवाल नहीं उठा रहा कि उन्होंने प्रयास नहीं किए हैं। उन्होंने ओवर फेंके हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। हालांकि जब टीम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की बात आती है तो आपको ऐसा करना ही पड़ता है।’’ पठान ने कहा, ‘‘अगर बुमराह भारत के लिए नियमित रूप से मैच जीतते रहे तो वह लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहेंगे। जब टीम को आपकी जरूरत हो तो आपको अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। बेन स्टोक्स ने ऐसा किया और जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद ऐसा किया।’’ कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी बुमराह के इस बड़े दौरे के सभी मैचों में नहीं खेलने पर नाराजगी जाहिर की थी।

मंधाना वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, दीप्ति 23वें पायदान पर

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों में 10 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। मंधाना पहले दो मैचों में 28 और 42 के स्कोर के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं और उन्होंने अपनी 727 की रेटिंग भी बरकरार रखी है।

सोफिया डंकले ने पहले वनडे में 92 गेंदों पर 83 रन बनाकर इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें 24 स्थानों का फायदा हुआ। वह बल्लेबाजों की सूची में 52वें पायदान पहुंच गईं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 और सात के स्कोर के बाद पांच स्थान फिसलकर 21वें स्थान पर आ गई हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सोफी एक्लेस्टोन अपनी स्थिति और मजबूत करने में सफल रही। मौजूदा श्रृंखला में चार विकेट चटकाने वाली इस अनुभवी खिलाड़ी की रेटिंग 747 से बढ़कर 776 हो गयी है। गेंदबाजों की रैंकिंग में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (724) और मेगन शुट्ट (696) दूसरे और तीसरे पायदान पर है।। दीप्ति चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा जैसी स्पिनरों भी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी कर तीन-तीन विकेट लिए हैं। डीन करियर की सर्वश्रेष्ठ 625 रेटिंग के साथ दो स्थान चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि राणा 12 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें नंबर पर आ गई हैं। राणा ने भी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 515 रेटिंग हासिल की है। डीन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी सुधार कर संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं तो वहीं एक्लेस्टोन तीन स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गयी है।


वीनस विलियम्स ने 16 महीने के अंतराल के बाद जीता पहला पेशेवर मैच

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने 16 महीनों के लंबे अंतराल के बाद अपना पहला पेशेवर टेनिस मैच जीत लिया है। विलियम्स ने हैली बैप्टिस्ट के साथ जोड़ी बनाते हुए 'डीसी ओपन' के पहले दौर में डबल्स वाइल्ड कार्ड जोड़ी यूजिनी बूचार्ड और क्लरवी नगुनुए को शिकस्त दी। यह एक बड़ा उलटफेर था। 3-1 से पिछड़ने और ब्रेक प्वाइंट का सामना करने के बाद, वीनस और बैप्टिस्ट ने वापसी करते हुए आखिरी 12 में से 11 गेम जीते। साल 2022 में पहले दौर में हार के बाद, यह डीसी टूर्नामेंट में वीनस की दूसरी उपस्थिति है।

45 वर्षीय पूर्व विश्व नंबर-1 वीनस विलियम्स ने इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। उन्होंने मार्च 2024 के मियामी ओपन के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला था। उनकी पिछली जीत अगस्त 2023 में 'सिनसिनाटी ओपन' में आई थी। वीनस ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, "कोर्ट पर वापसी प्रेरणादायक थी। मुझे अब भी यह खेल बेहद पसंद है। मैं अब भी दमदार शॉट्स लगा रही हूं। मुझे पहले ही प्वाइंट से लग गया था कि हम एक अच्छी टीम हैं। हमें वर्षों पहले ही यह जोड़ी बना लेनी चाहिए थी।"

वर्तमान में वीनस की कोई आधिकारिक रैंकिंग नहीं है। उन्होंने अपनी बहन सेरेना विलियम्स के साथ मिलकर महिला डबल्स में 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। विलियम्स बहनों ने कई वर्षों तक टेनिस की दुनिया पर दबदबा बनाए रखा है। मंगलवार को वीनस सिंगल्स प्रतियोगिता के पहले दौर में एक और अमेरिकी खिलाड़ी, पेटन स्टर्न्स का सामना करेंगी। इस मुकाबले में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ कोर्ट पर उतरते ही वीनस डब्ल्यूटीए टूर-स्तरीय मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले 46 वर्ष की उम्र में किमिको डेटे ने सात साल पहले टोक्यो में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia