खेल: नेहाल वढेरा ने इन्हें दिया KKR पर पंजाब की ऐतिहासिक जीत का श्रेय और चेतेश्वर पुजारा की पत्नी ने लिखे अपने संस्मरण
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, वढेरा ने पोंटिंग के सकारात्मक रवैये की प्रशंसा की। अपनी तरह के अनूठे संस्मरण में भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा ने क्रिकेटर की पत्नी के रूप में अपने जीवन के अनुभव कलमबद्ध किए हैं।
नेहाल वढेरा ने केकेआर पर पंजाब की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पोंटिंग और अय्यर को दिया
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने आईपीएल 2025 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 रनों की यादगार जीत हासिल करने के लिए टीम को प्रेरित करने का श्रेय मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर को दिया है। पीबीकेएस ने केकेआर को 95 रनों पर आउट करके सिर्फ 111 रनों का बचाव किया - जो आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, वढेरा ने पोंटिंग के सकारात्मक रवैये की प्रशंसा की और बताया कि कैसे कम स्कोर पर आउट होने के बाद भी उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाया।
वढेरा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने उनके मुंह से कभी कोई नकारात्मक शब्द नहीं सुना। जब आपका कोच इस तरह का चरित्र वाला हो और जिस तरह से वह सभी को प्रेरित करता है, यहां तक कि जब हम 111 रन पर ऑल आउट हो गए, तब भी उन्होंने कहा, 'ठीक है, आज हमारे गेंदबाजों को काम पूरा करना होगा। मुझे आज कुछ बहुत ही बेहतरीन स्पैल की जरूरत है। आप जानते हैं, जब खिलाड़ी हमारे कोच से ऐसी बातें सुनते हैं, तो उनका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है।"
‘एक क्रिकेटर की पत्नी की डायरी’ : चेतेश्वर पुजारा की पत्नी ने लिखे अपने संस्मरण
अपनी तरह के अनूठे संस्मरण में भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा ने क्रिकेटर की पत्नी के रूप में अपने जीवन के अनुभव कलमबद्ध किये हैं जिनमें मैदान के भीतर और बाहर के उतार चढावों और क्रिकेट के दीवाने देश में अपार अपेक्षाओं के बारे में बेबाक ढंग से लिखा है ।
हार्परकोलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब ‘ द डायरी ऑफ अ क्रिकेटर्स वाइफ : अ वेरी अनयूजुअल मेमोयर’ को पूजा और नमिता काला ने लिखा है जिसका विमोचन 29 अप्रैल को होगा ।
पूजा ने एक बयान में कहा ,‘‘ चेतेश्वर पुजारा जिद्दी लेकिन सहयोग करने वाले इंसान है जो ज्यादा बोलते नहीं लेकिन उनके पास छिपाने के लिये भी कुछ नहीं है। वह आध्यात्मिक हैं लेकिन पाखंडी नहीं और उन्हें मूर्खतापूर्ण लतीफे सुनाना पसंद है। राजकोट की गलियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उनका सफर अनूठा रहा है और मुझे इसे करीब से देखने का मौका मिला है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा विश्वास है कि चेतेश्वर पुजारा की कहानी में सभी के लिये कुछ न कुछ है और यही वजह है कि मैने यह किताब लिखी ।’’
फिनिशर होना कठिन काम है, 30 -40 रन को भी अर्धशतक मानता हूं : जितेश
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फिनिशर जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिये अपनी पारियों की अहमियत बढ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं ।
जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाये थे।
उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा ,‘‘ अब हर कोई फिनिशर ही है । लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है । पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था । लेकिन जब से फिनिशर बना हूं , अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद , 40 रन।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं । अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है । मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो ।’’
टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को मैच के दौरान डिओडोरेंट लगाने को कहा
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने चेयर अंपायर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट लगाने के लिए कहने के बाद माफी मांगी है। फ्रेंच ओपन की तैयारी की सिलसिले में महत्वपूर्ण क्लेकोर्ट टूर्नामेंट रूएन ओपन के पहले दौर में डार्ट फ्रांसीसी खिलाड़ी लोइस बोइसन से 6-0, 6-3 से हार गई।
इस मैच के दौरान छोर बदलते समय डार्ट ने चेयर अंपायर से कहा, ‘‘क्या आप उसे (बोइसन) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कह सकते हैं, क्योंकि उससे बहुत बदबू आ रही है।’’
उनकी यह बात माइक्रोफोन ने पकड़ ली और उसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद डार्ट ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह झल्लाहट में की गई तात्कालिक टिप्पणी थी जिसका मुझे वास्तव में खेद है। मेरे मन में लोइस के लिए बहुत सम्मान है और उसने आज जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं निश्चित रूप से सीख लूंगी।’’
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia