खेल की खबरें: 'नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक' में भाग लेने से अरशद नदीम का इनकार और एशियाई मुक्केबाजी में भारत का कमाल

पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन अरशद नदीम ने बेंगलुरू में होने वाली आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने से किया इंकार

पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन अरशद नदीम ने बेंगलुरू में होने वाली आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया में आई है।

अरशद नदीम ने अपने मौजूदा कार्यक्रम के साथ टकराव को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग न लेने का कारण बताया है। यह एक दिवसीय प्रतियोगिता है जिसका आयोजन 24 मई को बेंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम में किया जाएगा।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट ने अरशद के हवाले से कहा, "मैंने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है क्योंकि मेरा कार्यक्रम एक साल पहले ही तय हो चुका था और मैं 27 मई से दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियाई प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा हूं।" अरशद फिलहाल अपने गृहनगर मियां चन्नू में छुट्टियां मना रहे हैं।

अरशद जल्द ही पाकिस्तान में अपने बेस पर लौट आएंगे और सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।

एशियाई अंडर 15-अंडर 17 मुक्केबाजी: 5 और भारतीय सेमीफाइनल में

पांच भारतीय मुक्केबाज एशियाई अंडर 15 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लड़कों के अंडर 15 वर्ग में नेल्सन के (55 किलो) ने पहले दौर में चीनी ताइपै के वांग शेंग यांग को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने (आरएससी ) के आधार पर हराया ।

अभिजीत (61 किलो) और लक्ष्य फोगाट (64 किलो) ने किर्गीस्तान और जोर्डन के प्रतिद्वंद्वियों पर 5 . 0 से जीत दर्ज की। लड़कियों में प्रिंसी (52 किलो ) ने यूक्रेन की येवा कुबानोवा को 5 . 0 से हराया।

समृद्धि सतीश शिंदे (55 किलो ) ने यूक्रेन की सेनिया साविना को आरएससी पर मात दी। 6 भारतीय पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

हॉकी इंडिया ने सीनियर पुरुष राष्ट्रीय शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

हॉकी इंडिया ने आगामी सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 54 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची घोषित की है। यह शिविर 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के साई सेंटर में शुरू होगा।

उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित 15वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में उनके प्रदर्शन के आधार पर हॉकी इंडिया ने आगामी राष्ट्रीय शिविर के लिए 54 खिलाड़ियों के एक कोर ग्रुप का चयन किया है।

यह शिविर 25 से 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसके दौरान समूह का मूल्यांकन किया जाएगा और उसके बाद खिलाड़ियों की सूची को 40 तक लाया जाएगा। चयनित 40 खिलाड़ी 1 से 25 मई तक निर्धारित शिविर के अगले चरण में प्रशिक्षण जारी रखेंगे।

 54 खिलाड़ियों में से 38 को मौजूदा कोर ग्रुप से बरकरार रखा गया है। बाकी खिलाड़ियों को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है, जिसमें हॉकी मध्य प्रदेश, हॉकी महाराष्ट्र, हॉकी पंजाब, यूपी हॉकी, हॉकी बंगाल और मणिपुर हॉकी के खिलाड़ी शामिल हैं।


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी मिली है। आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से गौतम गंभीर को धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद गंभीर के पर्सनल सेक्रेटरी गौरव अरोड़ा की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत में उनके पीएस ने बताया कि यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है।

गौतम गंभीर के पीएस ने एसएचओ राजेंद्र नगर और डीसीपी सेंट्रल को ईमेल के जरिए शिकायत दी और इस धमकी का जिक्र किया गया है। शिकायत में लिखा गया, "प्रिय महोदय, नमस्ते। जैसा कि हमने बात की थी, कृपया संलग्न गौतम गंभीर (पूर्व सांसद), भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के मेल आईडी पर प्राप्त "धमकी भरे मेल" देखें। कृपया इसके अनुसार एफ.आई.आर. दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। किसी अन्य प्रश्न के लिए, कृपया जवाब दें या संपर्क करें।"

कमिंस ने एसआरएच की हार के लिए एंकर की कमी को जिम्मेदार ठहराया

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की पारी में स्थिरता की कमी थी, क्योंकि वे आईपीएल 2025 के 41वें मैच में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से हार गए।

मैच के बाद, कमिंस ने हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर को एसआरएच को गेंदबाजी करने के लिए कुछ देने का श्रेय दिया, लेकिन स्वीकार किया कि यह पर्याप्त नहीं था।

एसआरएच के 35 रन पर 5 विकेट जल्दी गिरने का जिक्र करते हुए कमिंस ने कहा, "अभिनव और क्लासी ने हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन हम इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। पारी को वास्तव में स्थिर करने के लिए एक खिलाड़ी की जरूरत थी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia