खेल की खबरें: 'एनसी क्लासिक' में अरशद की मौजूदगी के सवाल पर क्या बोले नीरज? और हेजलवुड के प्रदर्शन के मुरीद हुए बांगर!
नीरज चोपड़ा ने कहा कि पिछले 48 घंटों में जो कुछ हुआ है, उसके बाद अरशद का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अब मुमकिन नहीं है।

'एनसी क्लासिक' में अरशद की मौजूदगी के सवाल पर क्या बोले नीरज?
दो बार ओलंपिक में पदक जीत चुके नीरज चोपड़ा ने दुख जताया है कि कुछ लोगों ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं। यह विवाद इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' प्रतियोगिता में बुलाया था। यह आयोजन 24 मई को बेंगलुरु के श्री कांतिरावा स्टेडियम में होना है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चले जाने के बाद यह विवाद और बढ़ गया। नीरज ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को प्रतियोगिता के लिए अरशद को आमंत्रित करने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। नीरज ने बताया कि अरशद को निमंत्रण हमले से पहले भेजा गया था, और इसका मकसद केवल यही था कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को भारत लाया जाए। क्योंकि अरशद ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया था। लेकिन अब, इस हमले के बाद, अरशद का आना पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
नीरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं ज्यादा बोलने वाला व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन इसका अर्थ नहीं है कि मैं तब भी नहीं बोलूंगा जब मुझे लगता है कुछ गलत हो रहा है। खासकर जब बात देश के प्रति मेरे प्रेम और मेरे परिवार की इज्जत पर आती है, तो मैं चुप नहीं रह सकता। अरशद को बुलाने के मेरे फैसले पर बहुत नफरत और गालियां मिल रही हैं, यहां तक कि मेरे परिवार को भी निशाना बनाया गया। यह आमंत्रण एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरे खिलाड़ी को दिया गया था। इसमें न कोई राजनीति थी, न कोई निजी लाभ। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों को होस्ट करना था। पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था।"
नीरज ने आगे कहा, “पिछले 48 घंटों में जो कुछ हुआ है, उसके बाद अरशद का इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अब मुमकिन नहीं है।”
हेजलवुड अपने प्रदर्शन में ऐसी निरंतरता लाते हैं जो हर कप्तान का सपना होता है: बांगर
जोश हेजलवुड के 4-33 विकेट लेने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल 2025 में अपनी पहली घरेलू जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, पूर्व मुख्य कोच संजय बांगर ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज की निरंतरता कुछ ऐसी चीज है जो हर कप्तान प्रतियोगिता में चाहता है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को अपने चार मैचों की हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 18 रन चाहिए थे। लेकिन हेजलवुड ने एक यादगार ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट लिए, जिससे आरसीबी की जीत लगभग पक्की हो गई।
हेजलवुड ने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ सात रन देते हुए तीन विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। “जोश हेजलवुड हर कप्तान के सपनों की तरह निरंतरता लाते हैं। दबाव में, वह शांत रहते हैं, सही लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं और जानते हैं कि प्रत्येक बल्लेबाज को क्या गेंदबाजी करनी है।”
बांगर ने जियोस्टार पर कहा, “पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी की गेंदबाजी में सुधार काफी हद तक उनके कारण है- वह चोट के कारण बाहर रहे एक सीजन को छोड़कर उनके सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं। दिन-रात टेस्ट मैच की लेंथ पर गेंदबाजी करना उनके स्वभाव में है। तेज उछाल वाली सतह पर, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने चार विकेट चटकाए।''
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए मैच अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर: सलीमा टेटे
एक महीने लंबे सीनियर नेशनल ट्रेनिंग कैंप के बाद, भारतीय महिला हॉकी टीम 26 अप्रैल से 4 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मुकाबले खेलेगी। दौरे की शुरुआत 26 और 27 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के खिलाफ दो मुकाबलों से होगी। इसके बाद 1, 3 और 4 मई को पर्थ हॉकी स्टेडियम में विश्व की पांचवें स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई सीनियर महिला टीम के साथ तीन मैच खेले जाएंगे।
भारतीय टीम ने हाल ही में एफआईएच हॉकी प्रो लीग (महिला) में घरेलू मैदान पर भाग लिया था, जहां उन्होंने दो जीत और एक शूटआउट जीत हासिल की। टूर्नामेंट के अंत में टीम ने विश्व की नंबर एक टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में बोनस अंक हासिल कर शानदार समापन किया।
इस दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने 26 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है। सलीमा टेटे टीम की कप्तान होंगी और नवनीत कौर उपकप्तान के रूप में उनका साथ देंगी। युवा ड्रैग-फ्लिकर दीपिका, जिन्होंने फरवरी में प्रो लीग में तीन गोल किए थे, अपनी अच्छी फॉर्म को बनाए रखने के लिए तैयार हैं। अनुभवी गोलकीपर सविता इस दौरे पर भी टीम के डिफेंस की अगुवाई करेंगी, जिन्होंने हाल ही में 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किए हैं।
सीरीज से पहले कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “हम पर्थ पहुंचकर बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने और मैच का अनुभव हासिल करने का सुनहरा मौका है। इससे हमें अपनी टीम संयोजन और रणनीतियों को समझने में मदद मिलेगी, जो यूरोप में होने वाले प्रो लीग और इस वर्ष के महिला एशिया कप के लिए उपयोगी होगा। सभी खिलाड़ी, विशेषकर नए खिलाड़ी, इस अनुभव से अधिक से अधिक सीखना चाहते हैं।”
भारतीय-अमेरिकी गोल्फर थिगाला और राय की जोड़ी ज्यूरिख क्लासिक में संयुक्त 13वें स्थान पर
भारतीय-अमेरिकी गोल्फर साहित थिगाला और आरोन रॉय की जोड़ी ने यहां ज्यूरिख क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन नौ अंडर के कार्ड खेले जिससे दोनों संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर बने हुए हैं। यह जोड़ी इसाइया सालिंडा और केविन वेलो से पांच शॉट से पीछे थे जिन्होंने कुल 14 अंडर का कार्ड खेला।
मास्टर्स चैंपियन रोरी मैकलरॉय ‘ग्रीन जैकेट’ जीतने के बाद पहली बार खेल रहे हैं, उन्होंने शेन लॉरी के साथ जोड़ी बनाकर आठ अंडर 64 का कार्ड बनाया।
अक्षय भाटिया और कार्सन यंग की एक अन्य भारतीय-अमेरिकी जोड़ी कुल आठ अंडर के कार्ड से संयुक्त 18वें स्थान पर बनी हुई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia