खेल: पोंटिंग ने अय्यर की जमकर तारीफ की, बोले- वह खेल की परिस्थितियों को... और MI ने अपने टीम में किया बड़ा बदलाव
श्रेयस अय्यर ने पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को विग्नेश पुथुर के स्थान पर शामिल किया है।
अय्यर अब अधिक परिपक्व, वह खेल की परिस्थितियों को पहले से बेहतर समझता है: पोंटिंग
पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर के विकास की सराहना करते हुए कहा कि अब खेल की परिस्थितियों को लेकर उनकी समझ पहले से कहीं बेहतर है।
चेन्नई सुपरकिंग्स पर पंजाब किंग्स की चार विकेट की जीत के बाद पोंटिंग ने कहा, ‘‘अब उसके अंदर पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वास है और यह अनुभव के साथ आता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अब पहले से कहीं अधिक परिपक्व खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वह खेल और खेल की परिस्थितियों को पहले से कहीं बेहतर समझता है।’’
अय्यर ने पिछले सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन बड़ी नीलामी से पहले उन्हें रिलीज (अपने साथ बरकरार नहीं रखना) कर दिया गया था। पंजाब किंग्स ने इसके बाद उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘उन्होंने पिछले साल कप्तान के तौर पर आईपीएल जीता था इसलिए जब आपने ऐसा किया है और आपके पास वह अनुभव है और आप अपनी खुद की प्रवृत्ति पर विश्वास करते हैं। तो मुझे लगता है कि कप्तानी के साथ यही सबसे बड़ी बात है, विशेषकर एक टी20 मैच में जब आपके आसपास सब कुछ इतनी तेजी से हो रहा हो।’’
मुंबई इंडियंस ने चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह रघु शर्मा को किया शामिल

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने लेग स्पिनर रघु शर्मा को विग्नेश पुथुर के स्थान पर शामिल किया है। विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को उन्हें टीम मौका दे सकती है। वह आरएपीपी सूची से 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर एमआई में शामिल हुए हैं।
11 मार्च 1993 को जालंधर, पंजाब में जन्मे रघु दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है। 11 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/56 रहा है।
लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/37 रहा है। उन्होंने 3 टी-20 मैचों में भी भाग लिया है और 3 विकेट लिए हैं।
वहीं, विग्नेश ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने छह विकेट लिए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाया।
हमें बल्लेबाजों से थोड़ी और उम्मीद थी, हमें कुछ कैच भी पकड़ने चाहिए थे: धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से पांच विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम का 190 का स्कोर "औसत से थोड़ा कम" था। इसके अलावा उनकी टीम को कुछ कैच भी लेने चाहिए थे।
10 में से आठवां मैच हारने के बाद सीएसके आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
धोनी ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाजी में पहली बार हमने बोर्ड पर इतने रन लगाए, लेकिन क्या यह औसत स्कोर था? मुझे लगता है कि यह थोड़ा कम था। हमें बल्लेबाजों से थोड़ी ज्यादा उम्मीद थी और हम थोड़ा और रन बना सकते थे। डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन की साझेदारी शानदार थी। मुझे लगता है हमें कुछ कैच लेने चाहिए थे क्योंकि इससे विकेट लेने में मदद मिलती है और आप विपक्षी टीम के मोमेंटम को धीमा कर सकते हैं।"
लॉर्ड्स आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी करेगा
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा, इसकी घोषणा गुरुवार को प्रतिष्ठित लंदन स्थल पर एक लॉन्च कार्यक्रम से पहले की गई, जिसमें ब्रिटिश महिला खेल के कुछ शीर्ष नाम शामिल होंगे।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "लॉर्ड्स, जो 2017 में इंग्लैंड और भारत के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक फाइनल का स्थल भी था, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए पुष्टि किए गए सात स्थलों में से एक है, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, हेडिंग्ले, एजबस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं।"
यह टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा और 33 मैच तथा 24 दिन बाद लॉर्ड्स में समाप्त होगा। इस टूर्नामेंट में वैश्विक महिला खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा तथा महिला क्रिकेट को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।
विस्तारित प्रतियोगिता में 12 टीमें इंग्लैंड और वेल्स में प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जो वर्तमान में न्यूजीलैंड के पास है।
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने की पुष्टि की
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना, जो किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे लंबा थ्रो करने वाले खिलाड़ी हैं, 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली उद्घाटन नीरज चोपड़ा क्लासिक (एनसी क्लासिक) 2025 भाला फेंक चैंपियनशिप के लिए भारतीय प्रतिभागियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
आयोजकों ने सोशल मीडिया पर साझा किया, "एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता, भारत के 87 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में से एक किशोर जेना 'एनसीक्लासिक' के लिए तैयार हैं।"
जेना की प्रभावशाली उपलब्धियों में 2022 एशियाई खेलों में रजत पदक और 2023 विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष पांच में स्थान बनाना शामिल है।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया भर के शीर्ष पुरुष और महिला भाला फेंकने वाले खिलाड़ी पहली बार भारत में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
नीरज चोपड़ा के अलावा जेना रोहित यादव, सचिन यादव और साहिल सिलवाल के साथ मिलकर इस इवेंट के लिए भारतीय लाइनअप को पूरा करेंगे। इस इवेंट का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
एक दिवसीय भाला फेंक प्रतियोगिता को वर्ल्ड एथलेटिक्स ‘ए’ श्रेणी की प्रतियोगिता के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो रैंकिंग पॉइंट्स में कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-लेवल प्रतियोगिता के बराबर है। यह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित की जायेगी।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia