खेल: ICC टी20 रैंकिंग में तिलक वर्मा-वरुण चक्रवर्ती की लंबी छलांग और विराट के आने से रणजी मैच की चमक बढ़ी
तिलक वर्मा अब बल्लेबाजों की सूची में ट्रैविस हेड के ठीक पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने वर्मा पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है। विराट कोहली की करिश्माई मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक बढ़ गई है।

तिलक वर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पांच में शामिल
भारत के प्रतिभाशाली बल्लेबाज तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी की गई पुरुष टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 25 स्थान की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं।
वर्मा अब बल्लेबाजों की सूची में ट्रैविस हेड के ठीक पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने वर्मा पर 23 अंक की बढ़त बना रखी है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की मौजूदा टी20 श्रृंखला में नाबाद 19, नाबाद 72 और 18 रन बनाए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान श्रृंखला में अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं तथा वर्मा के पास हेड से आगे निकलने और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मौका है। यह रिकॉर्ड वर्तमान में पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम पर दर्ज है, जो 23 साल और 105 दिन की उम्र में नंबर एक पर पहुंचे थे।
वर्मा की 832 अंकों की वर्तमान रेटिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल की गई चौथी सबसे बड़ी रेटिंग है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से केवल सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल ही उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल कर पाए।
विराट के आने से बढी चमक, जीत के साथ विदा लेने उतरेगी दिल्ली

विराट कोहली की करिश्माई मौजूदगी से रणजी ट्रॉफी की चमक ही नहीं बढी है बल्कि खराब दौर से जूझ रही दिल्ली की टीम का मनोबल भी ऊंचा हुआ है जो रेलवे के खिलाफ ग्रुप डी के आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेगी ।
रेलवे के छह मैचों में 17 अंक है और दिल्ली को बोनस अंक के साथ हराने पर वह नॉकआउट में पहुंच सकता है । दिल्ली के छह मैचों में 14 अंक है और तकनीकी तौर पर ही वह दौड़ में बनी हुई है । वैसे कोहली को खेलते देखने आने वाले दर्शकों को नतीजे की परवाह कहां है ।
तमिलनाडु के छह मैचों में 25 और चंडीगढ के छह मैचों में 19 जबकि सौराष्ट्र के 18 अंक है ।
दिल्ली की टीम अगर पहले गेंदबाजी करती है तो मैदान में 3000 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे लेकिन दिल्ली के पहले बल्लेबाजी करने पर दर्शक यही चाहेंगे कि कोहली जल्दी से क्रीज पर उतरें ।
लेकिन अगर ‘किंग कोहली’ जल्दी आउट हो जाते हैं तो ? फिर रणजी ट्रॉफी वापिस ‘रणजी ट्रॉफी’ ही हो जायेगा जिसमें चार या पांच पत्रकार और सौ दो सौ दर्शक मैदान पर होते हैं ।
कोहली की वापसी को लेकर इस तरह की हाइप है कि फिरोज शाह कोटला मैदान पर से लाइव स्ट्रीमिंग के लिये ऐन मौके पर व्यवस्था की गई है । कोहली बारह साल और तीन महीने बाद रणजी मैच खेलेंगे ।
स्टीव स्मिथ आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी हैं: वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्टीव स्मिथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि उन्हें एक दुर्लभ श्रेणी में रखती है, जिसकी तुलना महान डॉन ब्रैडमैन से की जा सकती है, क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पार करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ ने बुधवार को गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। स्मिथ अब दिग्गज एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के साथ इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। इसके अलावा, वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले दुनिया के सिर्फ 15वें क्रिकेटर बन गए हैं, जो खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके प्रभुत्व को रेखांकित करता है।
वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, “मैं तर्क दूंगा कि वह आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छे समस्या समाधानकर्ता हैं। उनकी तकनीक अनोखी है, लेकिन ऐसा लगता है कि वे गेंदबाज के हाथ से गेंद को सबसे जल्दी पहचान लेते हैं। उनके पास मैदान का अध्ययन करने और पिच पर किसी भी दिन क्या चल रहा है और क्या नहीं, यह पता लगाने की अद्भुत क्षमता है।''
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia