श्रीसंत से हटा आजीवन बैन, 7 साल बाद वापसी के लिए तैयार, जानिए कब उतरेंगे मैदान पर

क्रिकेटर एस श्रीसंत को बीसीसीआई से बड़ी राहत मिली है। बीसीसीआई ने श्रीसंत के आजीवन बैन को कम करके सात साल कर दिया है। यानी श्रीसंत पर लगा बैन 13 सितंबर 2020 को खत्म हो जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए आज राहत वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने उनके पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया है। 7 साल के प्रतिबंध अब 13 सितंबर 2020 को खत्म हो रहा है। बता दें कि 13 सितंबर 2013 को श्रीसंत पर आजीवन बैन लगाया था।

बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल करने का फैसला किया गया है। डीके जैन ने कहा, “श्रीसंत की उम्र 35 साल से ज्यादा है। बतौर क्रिकेटर उनका सर्वश्रेष्ठ दौर बीत चुका है। मेरा मानना है कि किसी भी तरह के व्यावसायिक क्रिकेट या बीसीसीआई या उसके सदस्य संघ से जुड़ने पर श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध 13 सितंबर 2013 से सात साल का करना न्यायोचित होगा।”


इससे पहले 15 मार्च 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था और बीसीसीआई से उनकी सजा पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था। बीसीसीआई ने अपनी दलील में कहा था कि श्रीसंत को सजा देने वाली अनुशासन समिति अब अस्तित्व में नहीं है, ऐसे में यह मामला लोकपाल के पास जाना चाहिए।

श्रीसंत के करियर की बात करे तो 36 साल के श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले थे। भारत के लिए उन्होंने आखिरी वनडे मैच 2 अप्रैल 2011 को और आखिरी टी20 मैच एक फरवरी 2008 को खेला था। श्रीसंत ने वनडे विश्व कप 2011 के बाद से भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला था। उन्होंने टेस्ट में टीम के लिए 87 विकेट, वनडे में 75 जबकि टी20 में 7 विकेट लिए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 20 Aug 2019, 6:29 PM