खेल की 5 बड़ी खबरें: स्मिथ ने बुमराह-शमी को दिया ये चैलेंज और बाउल्ट के विंडीज के खिलाफ पहला T20 खेलने पर सस्पेंस

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी है और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट का वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना तय नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

Ind vs Aus: स्टीव स्मिथ ने बुमराह-शमी को दिया ये चैलेंज

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि उन्होंने जीवन में इतनी शॉर्ट गेंदों का सामना किया है कि अब उन्हें डर नहीं लगता। स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनके सामने शॉर्ट गेंद डालने से ऑस्ट्रेलिया को ही फायदा होगा। उन्होंने न्यूज कोर से कहा कि अगर टीमें मुझे शॉर्ट गेंद डालने की सोच रही है तो इससे हमारी टीम को ही फायदा होगा, क्योंकि मैंने अपने जीवन में ऐसी गेंदें इतनी खेल ली हैं कि अब तनाव नहीं होता।

जस्टिन लैंगर बोले-भारत के खिलाफ वार्नर और बर्न्‍स टेस्ट में पारी शुरू करेंगे

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर और जो बर्न्‍स पारी की शुरुआत करेंगे। लैंगर ने उन अटकलों को विराम दे दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि घरेलू सत्र में खराब प्रदर्शन करने वाले बर्न्‍स को भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल है। इसका कारण यह था कि अनकैप्ड बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए मजबूत दावा ठोका है लेकिन लैंगर फिलहाल अनुभव को ही तरजीह देना चाहते हैं। लैंगर ने कहा, "पिछली बार जब हम टेस्ट खेले थे तब हमें वार्नर और बर्न्‍स का कॉम्बीनेशन अच्छा लगा था। दोनों के बीच अच्छा तालमेल है और इसी कारण मैं इसी जोड़ी को भारत के खिलाफ आजमाने पर यकीन रखता हूं।" भारत और आस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में होगा, जो दिन-रात का टेस्ट होगा।

बाउल्ट का विंडीज के खिलाफ पहला टी20 खेलने पर सस्पेंस बरकरार

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट का वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलना तय नहीं है। यह मैच ऑकलैंड में 27 नवम्बर को खेला जाना है और आईपीएल खेलकर यूएई से लौटने के बाद बाउल्ट क्राइस्टचर्च में ही क्वारंटीन हैं। वह 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। आइसोलेशन खत्म होने के बाद और पहले मैच की शुरुआत में काफी कम समय रह जाता है क्योंकि आइसोलेशन 26 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में बाउल्ट का फिजिकल फिटनेस साबित करना थोड़ा मुश्किल होगा। बाउल्ट ने कहा है कि पहले मुकाबले में उनका खेलना तय नहीं है और जहां तक उनकी अपनी बात है तो वह दिसम्बर में होने वाली टेस्ट सीरीज को टारगेट करके चल रहे हैं। टेस्ट सीरीज के मुकाबले हेमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जाने हैं।

गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बने लैंगर

जर्मनी के बेर्नार्ड लैंगर अगस्ता मास्टर्स में 36 होल कट लगाने वाले सबसे बुजुर्ग गोल्फर बन गए हैं। लैंगर ने शुक्रवार को 63 साल 78 दिन की आयु में कट हासिल किया। लैंगर ने साल 2000 में अमेरिका के टॉमी एरॉन द्वारा बनाया गया रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। लैंगर ने टॉमी का रिकार्ड 33 दिनों के अंतर से तोड़ा। लैंगर ने ओपनिंग राउंड में 68 का कार्ड खेला और फिर दूसरे राउंड में73 का। इस तरह वह थ्री अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे। टॉप 50 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए कट हासिल किया। लैंगर ने अपना पहला मेजर 1976 में खेला था। वह 1985 और 1993 में अगस्ता मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं।

राहुल द्रविड़ ने ओलम्पिक में टी-20 की पैरवी की

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की पैरवी की है। टी-20 क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की चर्चाएं हैं। आईसीसी ने 2018 में इसे लेकर सर्वे भी किया था, जिसमें 87 प्रतिशत प्रशंसकों ने कहा था कि वह ओलम्पिक में क्रिकेट होता देखना चाहते हैं। बीसीसीआई हालांकि ओलम्पिक में अपनी टीम को भेजने को लेकर उत्सुक नहीं है। क्रिकेट को 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी शामिल किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर क्रिकेट ओलम्पिक खेल बन जाता है तो यह शानदार रहेगा क्योंकि 75 राष्ट्र हैं जहां टी-20 क्रिकेट खेला जाता है। जाहिर सी बात है कि इसके साथ चुनौतियां भी आएंगी।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia