टेस्ट रैंकिंग में कोहली के करीब पहुंचे स्टीव स्मिथ और भारत की जूनियर लड़कियों ने मुक्केबाजी में 4 स्वर्ण समेत जीते 12 पदक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के काफी करीब पहुंच चुके हैं और तीसरे नेशंस कप में 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की तमन्ना टूर्नामेंट में ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज’ चुनी गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 92 रन बनाए थे। चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। एशेज में उनके तीन पारियों में अब तक 378 रन हो गए हैं।

एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद स्मिथ अब भारतीय कप्तान विराट कोहली से मात्र नौ अंक पीछे हैं। स्मिथ के 913 अंक हो गए हैं जबकि कोहली 922 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं। चेतेश्वर पुजारा नंबर चार पर कायम हैं।

स्मिथ के टीम साथी ट्रेविस हेड 18वें और मार्नस लाबुशाने 16वे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और कैमरून बेनक्राफ्ट को क्रमश : चार, पांच और पांच स्थानों का नुकसान हुआ है।

इस बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 1232 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने चार स्थान ऊपर चढ़कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। करुणारत्ने सात साल के टेस्ट करियर में पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं।

गेंदबाजी की सूची में टेस्ट में पदार्पण करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर 83वें नंबर पहुंच गए हैं।


फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत की जूनियर लड़कियों ने मुक्केबाजी में जीते 12 पदक

भारत की जूनियर लड़कियों ने सर्बिया के वरबास में आयोजित तीसरे नेशंस कप में कुल चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। भारत को टूर्नामेंट में दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा 48 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की ऐलना ट्रेमासोवा को 5-0 से मात देने वाली भारत की तमन्ना टूर्नामेंट में 'सर्वश्रेष्ठ विदेशी मुक्केबाज' चुनी गई हैं।

भारत को अन्य तीन स्वर्ण पदक 57 किलोग्राम भारवर्ग में अम्बेशोरी देवी, 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति दहिया और 66 किलोग्राम भारवर्ग में प्रियंका ने दिलाए।

अम्बेशोरी देवी ने स्वीडन की डुना सिपेल को और प्रीति ने यूक्रेन की क्रिस्टिना कार्तासेवारे को समान स्कोर 3-2 से मात दे स्वर्ण जीता। वहीं प्रियंका ने रूस की ओल्गा पेट्राश्को को 5-0 से हरा जीत हासिल की।

50 किलोग्राम भारवर्ग में अंजू देवी, 52 किलोग्राम भारवर्ग में सिमरन वर्मा, 75 किलोग्राम भारवर्ग में मानषी दलाल और 80 किलोग्राम भारवर्ग में रूस की मारिया प्रोस्कुनोवा को रजत पदक मिले।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia