खेल की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से जंग में सुनील गावस्कर ने दिए 59 लाख और विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द हुआ ब्रिटिश ओपन

कोरोना महामारी से जंग में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी उतर आए हैं। 70 साल के दिग्गज गावस्कर ने घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 59 लाख रुपये का दान किया है और ब्रिटिश ओपन गोल्फ को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना: सुनील गावस्कर ने बढ़ाया हाथ, दिए 59 लाख रुपये

कोरोना महामारी से जंग में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी उतर आए हैं। 70 साल के दिग्गज गावस्कर ने घातक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 59 लाख रुपये का दान किया है। मौजूदा भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने भी इस लड़ाई में भागीदारी निभाई है। सुनील गावस्कर ने पीएम राहत कोष में 35 लाख रुपये, जबकि सीएमओ महाराष्ट्र को 24 लाख रुपए दिए हैं। कमेंटेटर और एनालिस्ट गावस्कर ने खुद इस योगदान का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार के ट्वीट के बाद उनके करीबी सूत्र ने दान की पुष्टि की।

कोरोना के कारण ब्रिटिश ओपन को करना पड़ा रद्द

कोरोनो वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश ओपन गोल्फ को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है। 149 वां ओपन जुलाई में केंट के रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ क्लब में होने वाला था। गोल्फ का यह सबसे पुराना मेजर अब जुलाई 2021 में आयोजित किया जाएगा। ब्रिटिश ओपन की शुरुआत 1860 में हुई थी। 1871 के अलावा प्रथम विश्व युद्ध (1915-1919) और द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के दौरान यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा था। और अब कोरोना के कारण 2020 इसे रोकना पड़ा है।


कोविड-19 : टेटे विश्व चैम्पियनशिप सितंबर तक स्थगित

इस समय फैली भयंकर महामारी कोरोनावायरस के कारण टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। आयोजकों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। आयोजन समिति ने एक बयान में कहा कि बुसान में खेले जाने वाली चैम्पियनशिप को सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसे पहले जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। यह चैम्पियनशिप पहले 22 से 29 मई के बीच खेली जानी थी, लेकिन इसे 21 से 28 जून तक के लिए टाल दिया गया था। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने इसे 27 सितंबर से चार अकटूबर के बीच कराने का फैसला किया है,जिसे आयोजन समिति ने मान लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

ओलम्पिक खेलों को स्थगित करने से चुनौती बढ़ी है : IOC

टोक्यो ओलम्पिक-2020 को स्थगित करने से अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की चुनौतियां बढ़ी हैं जिसे अब 2021 में इन खेलों को पूरा करने के लिए तमाम साधन जुटाने पड़ेंगे। साथ ही बीजिंग में होने वाले शीतकालीन खेल-2022 और डकार में होने वाले यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए भी इसी के साथ काम करना होगा। आईओसी ने टोक्यो ओलम्पिक से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा, "खेलों को स्थगित करने से आने वाले महीनों में हमारे लिए चुनौती बढ़ी है। जाहिर सी बात है कि हमें ओलम्पिक खेलों के आयोजन पर ध्यान देना होगा लेकिन साथ ही बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक खेल-2022, यूथ ओलम्पिक खेल डकार-2022 पर भी ध्यान देना है।"


फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

लोगों को एक्टिव रहने के लिए प्रेरित करेंगे मोहन बागान, ईस्ट बंगाल

देश के दो प्रमुख फुटबाल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल कोरोनावायरस महामारी के कारण विश्व भर में लोगों को सक्रिय बने रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके लिए ये दोनों क्ल्ब संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक अभियान से जुड़ेंगे। दोनों भारतीय फुटबाल क्लब दुनिया भर के उन कई क्लबों में शामिल हैं जो सक्रिय बनो अभियान में हिस्सा लेंगे। यह अभियान रयल मेड्रिड, बार्सिलोना एफसी, लिवरपूल एफसी और मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ शुरू किया गया है जिसमें फुटबाल प्रशंसकों से अपनी प्रतिद्वंद्विता को भुलाकर कोरोना वायरस को हराने के लिये एकजुट होने की अपील की जा रही है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia