फिर एसजीएफआई के अध्यक्ष चुने गए पहलवान सुशील कुमार, मिले इतने वोट

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भारतीय स्कूल गेम्स महासंघ (एसजीएफआई) के दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भारतीय स्कूल गेम्स महासंघ (एसजीएफआई) के दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बीएस माथुर ने नतीजों पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार, विजय संतान महासचिव और सुरेंद्र सिंह भाटी कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। सुशील के अलावा आठ उपाध्यक्ष, आठ संयुक्त सचिव और छह कार्यकारी सदस्यों का चयन किया गया है। सुशील को 54 वोट, संतान को 24 और भाटी को 38 वोट मिले। हालांकि रिजल्ट शीट में कुल मतदाताओं की संख्या नहीं बताई गई है।

इससे पहले एसजीएफआई के चुनाव 29 और 30 दिसंबर को तमिलनाडु में पूर्व न्यायाधीश सैयद जफर हुसैन की देखरेख में हुआ था और एसजीएफआई वेबसाइट के अनुसार, वी रंजीत कुमार अध्यक्ष, आलोक खरे महासचिव, मुखतेह सिंह बादेशा कोषाध्यक्ष और डॉ राजेश मिश्रा सीईओ चुने गए थे। लेकिन खेल मंत्रालय ने कहा था कि यह चुनाव स्पोटर्स कोड 2011 के तहत नहीं कराए गए थे इसलिए इसे मान्य नहीं माना जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia