पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शोएब ने अपनी कलाई काट ली थी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। शोएब की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज शोएब ने टीम में न चुने जाने पर आत्महत्या की कोशिश की है। पाकिस्तान के क्षिणी सिंध प्रांत के हैदराबाद के युवा क्रिकेटर शोएब को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की इंटर स्टेट चैंपियनशिप के लिए अपनी घरेलू टीम में नहीं चुना गया था। इसके बाद शोएब ने आत्महत्या की कोशिश की।

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो शोएब ने अपनी कलाई काट ली थी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। शोएब की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। शोएब के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि इंटर स्टेट चैंपियनशिप में ट्रायल के बाद कोच ने शोएब को टीम में नहीं चुना। इसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए और खुद को कमरे में बंद कर लिया।

परिवार वालों के मुताबिक, शोएब अपने कमरे के बाथरूम में मिले और उनकी कलाई कटी हुई थी। वह बेहोश थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia