T20 WC: भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर सेमीफाइनल में जाने वाली जीत हासिल की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत के साथ पाकिस्तान भी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। शाहीन शाह अफरीदी (22 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजों के प्रदर्शन से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को रविवार को सुपर 12 के अपने अंतिम ग्रुप दो मुकाबले में पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 128 रन बनाकर सेमीफाइनल में जाने वाली जीत हासिल की। शाहीन शाह अफरीदी को उनकी मैच विजयी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।


पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 32, कप्तान बाबर आजम ने 25, मोहम्मद हारिस ने 31 और शान मसूद ने नाबाद 24 रन बनाये। पाकिस्तान ने 11 गेंद शेष रहते जीत अपने नाम की। इससे पहले नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर 13 रन की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Nov 2022, 1:44 PM