T20 WC: रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट तो अटकी टीम इंडिया की जान! आराम के बाद कप्तान ने फिर...
अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, उनके दाहिने हाथ में चोट लगी थी। लेकिन अब वो ठीक हैं और एक बार फिर से वह अभ्यास में जुट गए हैं।

टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल से ठीक पहले आज सुबह भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई। दरअसल एडिलेड में प्रैक्टिस करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को दाहिने हाथ में चोट लग गई। इसके बाद रोहित शर्मा बल्ला रखकर बैठ गए और टीम फिजियो दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। लेकिन राहत की खबर है कि कुछ देर के बाद फिर से रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है।
खबरों के मुताबिक, सेमीफाइनल से पहले वैकल्पिक नेट प्रैक्टिस आज रखी गई थी। रोहित ने शॉर्ट आर्म पुल की कोशिश की और 18 गज से 150 से अधिक की गति से फेंके जा रहे थ्रोडाउन के दौरान एक गेंद थोड़ी अधिक उछाल ले गई। वह एक सेकंड के अंतराल से शॉट चूके और गेंद उनके दाएं हाथ पर जा लगी। उन्होंने सत्र छोड़ दिया और उसके बाद उनके दाहिने हाथ में एक बड़ा आइस पैक बंधा हुआ था।
हालांकि, वह नेट पर ही रहे और आइस बॉक्स पर बैठकर दूर से प्लेयर्स की प्रैक्टिस देखते रहे। मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन काफी देर तक उनसे बात करते दिखे। ऐसे में इस टीम इंडिया को झटका लगने जैसे था। लेकिन थोड़ी देर ही बाद एक बार फिर से वह अभ्यास में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंची हैं। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच भारत बनाम इंग्लैंड का होगा जो 10 नवंबर को खेला जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia