खेल की 5 बड़ी खबरें: लॉन्च हुई T20 वर्ल्ड कप 2021 की चमचमाती ट्रॉफी और ताइक्वांडो में क्वार्टर फाइनल में हारीं अरुणा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है और भारत की अरुणा तंवर टोक्यो पैरालिंपिक में महिलाओं की 44-49 किग्रा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पेरू की लियोनोर एस्पिनोजा कैरान्जा के हाथों 84-21 से हार गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पैरालंपिक (ताइक्वांडो) : अरुणा क्वार्टर फाइनल में हारीं

भारत की अरुणा तंवर गुरुवार को टोक्यो पैरालिंपिक में महिलाओं की 44-49 किग्रा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पेरू की लियोनोर एस्पिनोजा कैरान्जा के हाथों 84-21 से हार गई। अरुणा सर्बिया की डेनिजेला जोवानोविक के खिलाफ 29-9 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। हरियाणा के भिवानी की 21 वर्षीय अरुणा का जन्म प्रत्येक हाथ में केवल तीन अंगुलियों के साथ हुआ था और उनकी बाहें पूरी तरह से विकसित नहीं हुई थी, उन्होंने आठ साल की उम्र में ताइक्वांडो को चुना और 2017 तक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, बाद में उन्हें पैरा-ताइक्वांडो में स्विच करना पड़ा। अरुणा ने अपना पूरा जोर लगाया पर लियोनोर, जो अपनी श्रेणी में दुनिया में चौथे स्थान पर हं, उनके सामने मजबूत साबित हुई और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को अधिक मौका नहीं दिया। अब रेपेचेज राउंड में अरुणा का सामना अजरबैजान की रोयाला फतालियावा से नहीं होगा क्योंकि वह चोट के चलते बाहर हो गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लॉन्च हुई टी20 वर्ल्ड कप 2021 की चमचमाती ट्रॉफी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नेतृत्व में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने यूएई और ओमान में किया जायेगा। इस बड़े टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने बताया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लॉन्च किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और 23 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जायेंगे। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट करते हुए यूएई सरकार के मंत्री और खेल अधिकारीयों के साथ फोटोज अपलोड किये। उन्होंने लिखा कि, 'एच.ई शेख नाहयान मुबारक अल नहयान, श्री खालिद अल ज़रूनी और आईसीसी के अधिकारीयों के साथ मिलकर दुबई में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च हुई। अमीरात क्रिकेट बीसीसीआई के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में घर से दूर घर की तरह है।

कोरोना नेगेटिव होने के बाद टीम से जुड़ेगा न्यूज़ीलैंड का सलामी बल्लेबाज

बांग्लादेश दौरे पर गई न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन कोरोना के दो नेगेटिव टेस्ट आने के बाद टीम के साथ बायोबबल में जुड़ेंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच चल रही टी20 सीरीज के अगला मुकाबला खेलने के लिए वह कितना फिट हैं, इस पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते फिन एलन को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली थी। फिन एलन के ठीक होने पर टीम के हेड कोच ग्लेन पॉकनल ने कहा कि यह टीम के लिए अच्छा है, क्योंकि वह हमारे दल के एक अहम खिलाड़ी हैं। मैं आशा करता हूँ कि वो जल्द से जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे। लेकिन उससे पहले उन्हें अभी कुछ और प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उन्हें टीम में जरुर शामिल किया जायेगा। वह शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट हैं और हम विचार करेंगे कि उन्हें किस मैच में खिलाया जा सकता है। फिन एलन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के छोटे प्रारूप में उन्होंने अपने आप को पूरे विश्व में साबित किया है और उनके शामिल होने के साथ ही टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लियाम प्लंकेट ने यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट के साथ 3 साल का करार किया

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनर खिलाड़ी लियाम प्लंकेट ने यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट के साथ तीन साल का करार किया है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद प्लंकेट को टीम से बाहर कर दिया गया गया था। इसके बाद वो लगातार काउंटी क्रिकेट खेलते रहे और हाल ही में द हंड्रेड में भी हिस्सा लिया था। मेजर लीग क्रिकेट के फार्म लीग माइनर लीग क्रिकेट में वो अगले साल हिस्सा लेंगे। वो फिलाडेलफियान्स टीम की तरफ से खेलेंगे। 36 साल के प्लंकेट ने एक अमेरिकी लड़की से शादी की है जो फिलाडेलफिया के मेट्रो एरिया में रहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने फिलाडेलफियान्स टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि एक सीनियर प्लेयर होने के नाते वो टीम में मेंटर की भी भूमिका निभाएंगे और कई एकेडमी की कोचिंग भी करेंगे। एमएलसी की वेबसाइट पर उन्होंने कहा, मेजर लीग क्रिकेट को ज्वॉइन करके मैं काफी उत्साहित हूं और अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। इंग्लैंड में मेरा करियर काफी शानदार रहा है। संन्यास लेने के बाद मैं अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार-प्रसार करूंगा। खेलने के अलावा मैं कोचिंग भी करूंगा

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अखिल भारतीय शतरंज लीग के लिए एआईसीएफ ने मांगा ईओआई

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने अपनी प्रस्तावित शतरंज लीग के लिए खेल विपणन और प्रबंधन तथा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है। एआईसीएफ के अनुसार, शतरंग लीग के जून 2022 में शुरू होने की संभावना है। भारतीय शतरंज संस्था ने कहा कि वैश्विक ऑनलाइन शतरंज विकसित हो रहा है और साथ ही सक्रिय भारतीय खिलाड़ी भी हैं तथा अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी-प्रारूप शतरंज लीग शुरू करने का यह सही समय है। एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख 20 सितंबर है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia