T20 World Cup 2021: आज से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में ऑस्ट्रेलिया की क्या होगी रणनीति, तेज गेंदबाज स्टार्क ने बताया
स्टार्क ने कहा ने कहा कि मैं डेथ ओवर गेंदबाजी की अपनी ताकत पर कायम हूं और इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता कि दूसरे क्या कर रहे हैं। यह सात साल से अधिक के अंतराल के बाद होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक टी 20 विश्व कप खेल खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में उनकी रणनीति सरल रखने की होगी और अन्य लोगों की तरह 24 अलग-अलग प्रकार की धीमी गेंदें फेंकने की नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया ने 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने 'सुपर 12' अभियान की शुरूआत करेगा और आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम इस टूनार्मेंट को पहली बार जीतने की काशिश करेगी।
स्टार्क ने कहा, मैं डेथ ओवर गेंदबाजी की अपनी ताकत पर कायम हूं और इस बारे में ज्यादा चिंता नहीं करता कि दूसरे क्या कर रहे हैं। यह सात साल से अधिक के अंतराल के बाद होगा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एक टी 20 विश्व कप खेल खेलेंगे, हालांकि उन्होंने दो एकदिवसीय विश्व कप - 2015 और 2019 में खेले, जिसमें वह संयुक्त रूप से सर्वोच्च खिलाड़ी के रूप में उभरे और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे।
स्टार्क ने कहा कि टी20 वल्र्ड कप खेलने से उनके गेम प्लान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा छोटे फॉर्मेट पसंद हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का कहना है कि पावर-प्ले में नई गेंद से एक-दो विकेट लेने की कोशिश होगी और फिर डेथ में भी विकेट लेने की उनकी भूमिका अहम होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia