T20 World Cup 2022: भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का लिया फैसला

रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हम आज सात बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप दो मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम आज सात बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। टीम में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।"पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,"हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हालांकि अब हम कोशिश करेंगे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाए जाएं।"

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, शादाब खान, हैदर अली, इफ्तिखान खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी,नसीम शाह, हारिस राउफ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia