खेल की 5 बड़ी खबरें: 'T20 क्रिकेट में अश्विन के लिए दरवाजे बंद' और द.अफ्रीका ने भारत महिला टीम को 6 रन से हराया

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और सलामी बल्लेबाज लिजेले ली की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने भारत को छह रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।

फोटो: ICC
फोटो: ICC
user

नवजीवन डेस्क

अश्विन के T20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोहली का बड़ा बयान

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर के आ जाने से अब अश्विन के वापसी के दरवाजे बंद हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली ने अश्विन की वापसी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि टीम में एक ही तरह के दो प्लेयर नहीं हो सकते हैं। कप्तान कोहली के मुताबिक अगर वॉशिंगटन सुंदर का फॉर्म बिल्कुल खराब हो जाता है या फिर कोई इंजरी हो जाती है तब कुछ नहीं कहा जा सकता है। वैसे अश्विन की जगह टीम में नहीं बनती है। वॉशिंगटन सुंदर हमारे लिए काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। इसलिए एक ही तरह के दो प्लेयर आप एक स्पॉट पर नहीं रख सकते हैं। अगर वॉशिंगटन सुंदर का फॉर्म बिल्कुल ही खराब हो गया तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता है। ये सवाल एक लॉजिक के तहत पूछा जाना चाहिए। अगर वॉशिंगटन सुंदर टीम में हैं तो फिर अश्विन को आप कहां फिट करेंगे। सवाल पूछना आसान है लेकिन उसके पीछे एक लॉजिक भी होना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत के 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के बचे मुकाबले कतर में होंगे

भारतीय फुटबॉल टीम के 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के बाकी बचे मुकाबले कतर में कराए जाएंगे। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एएफसी ने एशियाई क्वालीफायर्स के लिए सेंटरालाइज्ड स्थान की घोषणा की है। एएफसी ने बयान जारी कर कहा, "फीफा विश्व कप 2022 का मेजबान कतर ग्रुप ई की टीमें ओमान, अफगानिस्तान, भारत और बांग्लादेश का स्वागत करता है।" कार्यक्रम के अनुसार, भारत का कतर के साथ मुकाबला तीन जून, बांग्लादेश के साथ सात जून और अफगानिस्तान के साथ 15 जून को होंगे। भारत को पहले कतर और अफगानिस्तान के साथ मुकाबले की मेजबानी करनी थी और बांग्लादेश के साथ बाहर जाकर खेलना था। कोरोनावायरस के कारण नवंबर 2020 से विश्व कप क्वालीफायर्स के मुकाबले नहीं हुए हैं। भारत को दोस्ताना मुकाबले में 25 मार्च को ओमान से और 29 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात से मैच खेलना है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

महिला क्रिकेट : द.अफ्रीका ने भारत को 6 रनों से हराया

सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (नाबाद 132) की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत शुक्रवार को छह रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम राउत के 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 77 रन की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ली के 131 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों के सहारे 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बना लिए थे कि तभी बारिश शुरु हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा। इसके बाद खेल दोबारा शुरु नहीं हो पाया और दक्षिण अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने दो विकेट, राजेश्वरी गायकवाड ने एक और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में फुटबॉल बंद किया गया

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य की सरकार ने कोरोनोवायरस संक्रमण और मौतों में वृद्धि के कारण कम से कम दो सप्ताह के लिए फुटबॉल कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि आपातकालीन माप, वायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए डिजाइन किए गए व्यापक प्रतिबंधों का हिस्सा 15 मार्च से शुरू होगा और 30 मार्च को समाप्त होगा। इस सप्ताह के अंत में हालांकि साओ पाउलो राज्य चैंपियनशिप मैच योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे। गवर्नर जोआओ डोरिया ने एक वीडियो में कहा, हम एक महत्वपूर्ण क्षण में आ गए हैं, जो महामारी का सबसे कठिन क्षण है। ब्राजील मुश्किल में है और अगर हम वायरस पर ब्रेक नहीं लगाते हैं, तो साओ पाउलो भी कोई अलग नहीं रह जाएगा। ब्राजील का कोविड -19 मौत का आंकड़ा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 2,000 से अधिक हो गया। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महामारी के प्रकोप से अब तक 273,000 से अधिक मौतें हुई हैं जबकि कुल 1.13 करोड़ मामलों की पुष्टि हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन ने टोक्यो, 2022 ओलंपिक में कोरोना टीका उपलब्ध कराने की पेशकश की

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बताया है कि उसे चीन का एक प्रस्ताव मिला है जिसमें चीन टोक्यो ओलंपिक और 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को कोरोना टीका उपलब्ध कराना चाहता है। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि खेलों के लिए चीन द्वारा आने वाले टीका के लिए अलग से भुगतान करना होगा। आईओसी ने बयान जारी कर कहा, "आईओसी को ओलंपिक और पैरालम्पिक शीतकालीन गेम्स 2022 के मेजबान चीन ओलंपिक समिति का एक प्रस्ताव मिला है जिसमें उन्होंने एथलीटों के लिए टीका उपलब्ध कराने की बात कही है।" उन्होंने कहा, "हालांकि इस बारे जानकारी ली जा रही है लेकिन अध्यक्ष बाक ने इसकी पुष्टि की है कि आईओसी कोरोना टीका के अतिरिक्त डोज के भुगतान के लिए तैयार है और यह सिर्फ ओलंपिक ही नहीं बल्कि पैरालम्पिक टीमों के लिए भी उपलब्ध होगी।" टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा। इसे पहले पिछले साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था। शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन चार से 20 फरवरी तक बीजिंग में होना है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia