खेल की खबरें: T20 वर्ल्ड कप से पहले चार वॉर्म-अप मैच रद्द और महिला IPL में 5 टीमें शामिल करने पर विचार कर रहा BCCI

T20 वर्ल्ड कपमें इन दिनों वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन पिछले चार मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं और रिपोर्ट के मुताबिक महिला IPL में पांच टीमें शामिल करने पर BCCI विचार कर रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

T20 वर्ल्ड कप से पहले चार वॉर्म-अप मैच हुए रद्द, 8 टीमों को लगा झटका

T20 वर्ल्ड कपमें इन दिनों वार्म-अप मुकाबले खेले जा रहे हैं लेकिन पिछले चार मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं। आज खेले जाने वाले तीनों मुकाबलों में एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। इससे पहले बीते बुधवार को खेला जाने वाला वार्म-अप मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। निश्चित रूप से ही यह उन सभी टीमों के लिए झटका है, जो इन मैचों में शामिल थी।

छठवें वार्म-अप मुकाबले में ज़िम्बाब्वे का सामना नामीबिया से होना था। दोनों टीमों का यह दूसरा वार्म-अप मुकाबला था। ज़िम्बाब्वे को अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 33 रनों से हार मिली थी, वहीं नामीबिया ने आयरलैंड को 11 रनों से हराया था। सातवें वार्म-अप में श्रीलंका और आयरलैंड की भिड़ंत होनी थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया। श्रीलंका को अपने पहले वार्म-अप में जीत मिली थी जबकि आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। आज के तीसरे और टूर्नामेंट के आठवें वार्म-अप मुकाबले में स्कॉटलैंड और यूएई की भिड़ंत होनी थी। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, वहीं यूएई को हार मिली थी। यह मुकाबला भी बिना टॉस के ही रद्द हो गया। इससे पहले कल पांचवें वार्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स का सामना होना था। इस मुकाबले में भी बारिश की वजह से एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पाया था। अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत और नीदरलैंड्स को हार मिली थी।

खेल की खबरें: T20 वर्ल्ड कप से पहले चार वॉर्म-अप मैच रद्द और महिला IPL में 5 टीमें शामिल करने पर विचार कर रहा BCCI

महिला IPL में पांच टीमें शामिल करने पर विचार कर रहा BCCI: रिपोर्ट

अगले साल होने वाली महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजन के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पांच टीमों के साथ-साथ प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को अनुमति देने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों के अलावा, महिला आईपीएल के लिए अस्थायी विंडो मार्च 2023 है, जो दक्षिण अफ्रीका में 10 से 26 फरवरी तक महिला टी20 विश्व कप के बाद और पुरुषों के आईपीएल की शुरूआत से पहले है।

रिपोर्ट में कहा गया है, "इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकते हैं, इस पर विचार किया जा रहा है, जबकि शेष एक सहयोगी राष्ट्र से हो सकता है।" महिला आईपीएल में टीमों के नामकरण के संदर्भ में, रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को अभी तक जोन-वार या टीम-वार प्रारूप के बीच फैसला करना है, जिसका उपयोग पुरुष आईपीएल में किया जाता है, और आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पदाधिकारियों द्वारा टीमों के साथ-साथ वेन्यू पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा। महिला आईपीएल एक अलग प्रारूप में हो सकता है, जिसमें एक शहर में खेले जाने वाले सभी मैच पूरी तरह से दूसरे स्थान पर जाने से पहले होते हैं। प्रारूप का उपयोग आईपीएल 2021 में किया गया था, इससे पहले कि कोविड-19 के प्रकोप ने टूर्नामेंट को रोक दिया और उस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में पूरा होने के लिए उसे यूएई ले जाया गया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया, "केवल 20 लीग मैचों को ध्यान में रखते हुए, डब्ल्यूआईपीएल के लिए प्रति सीजन में कम से कम दो स्थान शामिल होंगे। इसलिए पहले 2023 सीजन उपरोक्त दो स्थानों पर खेला जा सकता है, 2024 सीजन अन्य दो में और 2025 शेष स्थानों पर खेला जा सकता है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

महिला एशिया कप: थाईलैंड को 74 रनों से रौंद कर भारत फाइनल में पहुंचा

युवा ओपनर शेफाली वर्मा (42 रन और नौ रन पर एक विकेट) के हरफनमौला खेल और दीप्ति शर्मा (सात रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने थाईलैंड को गुरूवार को 74 रनों से रौंद कर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने पहले सेमीफाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाये और फिर थाईलैंड को नौ विकेट पर 74 रन पर रोककर एकतरफा जीत हासिल की। शेफाली को 28 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाने और एक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पहली बार एशिया कप का सेमीफाइनल खेल रही थाईलैंड की टीम इस मैच में वह करिश्मा नहीं दोहरा पायी जो उसने लीग मैच में पाकिस्तान को हराने के दौरान किया था। थाईलैंड की तरफ से कप्तान नारूएमॉल चाईवाई और नत्ताया बूचाथम ने सर्वाधिक 21-21 रन बनाये लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सकी।

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में मात्र सात रन देकर तीन विकेट झटके जबकि राजेश्वरी गायकवाड को 10 रन पर दो विकेट मिले। रेणुका सिंह, स्नेह राणा और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला। भारत की पारी में शेफाली के 42 रनों के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 36, जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 26 गेंदों में 27 रन, पूजा वस्त्रकर ने 13 गेंदों में नाबाद 17 रन और ओपनर स्मृति मंधाना ने 14 गेंदों में 13 रन बनाये।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान पर एक रन की रोमांचक जीत से श्रीलंका फाइनल में पहुंची

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल में गुरूवार को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। श्रीलंका का शनिवार को होने वाले फाइनल में भारत के साथ मुकाबला होगा।

श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाये और पाकिस्तान को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी लेकिन निदा डार (26) दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गयीं। पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने 41 गेंदों में 42 रन और ओपनर मुनीबा अली ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये। पाकिस्तान के स्कोर में 12 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। श्रीलंका की तरफ से इनोका रनावीरा ने चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लिए। रनावीरा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इससे पहले श्रीलंका की तरफ से हर्षिता समाराविक्रमा ने 41 गेंदों में 35 और अनुष्का संजीवनी ने 21 गेंदों में 26 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से नश्रा संधू ने 17 रन पर तीन विकेट झटके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अखिल भारतीय रग्बी फाइनल में बॉम्बे जिमखाना से भिड़ेगी सेना

आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और मेजबान बॉम्बे जिमखाना ने बुधवार को कप सेमीफाइनल में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 87वें अखिल भारतीय और दक्षिण एशिया रग्बी 15 चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। यशपाल दहिया और ब्रैंडन जाइल और पृथ्वीराज पाटिल द्वारा हैट्रिक लगाई, बॉम्बे जिम ने 30-3 से मुकाबला जीता और युवा फ्यूचर होप हार्लेक्विन खिलाड़ियों के खिलाफ अपने मैच पर नियंत्रण रखा । ब्रैंडन ने सटीक किकिंग कौशल भी दिखाया और दो प्रयासों को गोल में बदला।

एएससीबी और बैंगलोर आरएफसी के बीच मैच 35-7 के स्कोरलाइन के मुकाबले काफी करीब था, दोनों टीमों में अंतर आगे बढ़ने के दौरान आर्मी की ओर से खेलने में तेजी थी। आर्मी ने सुरेश कुमार, जगमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, देवेंद्र पदिर और सुनील के प्रयासों से गोल किया, जबकि जोसांगजुआला ने अपने पांच प्रयासों को परिवर्तित किया। बैंगलोर आरएफसी के लिए, डेरेक को एकमात्र प्रयास मिला, जिसे रोशन लोबो ने बदल दिया। प्लेट फाइनल का मुकाबला कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब और मैजिशियन फाउंडेशन इंडिया के बीच होगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia