T20 विश्व कप: स्कॉटलैंड दूसरी बार लकी साबित हुई, 2009 में इस टीम को कर चुकी है रिप्लेस
यह पहला मौका नहीं है जब स्कॉटलैंड को किसी दूसरी टीम के न खेलने की स्थिति में टी20 विश्व कप में शामिल किया गया है। पूर्व में भी ऐसी स्थिति का लाभ स्कॉटलैंड एक बार उठा चुका है।

टी20 विश्व कप 2026 में स्कॉटलैंड की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है। विश्व कप से बांग्लादेश के बाहर रहने के फैसले के बाद आईसीसी ने रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में आधिकारिक एंट्री दी। स्कॉटलैंड विश्व कप में बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में शामिल हो गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब स्कॉटलैंड को किसी दूसरी टीम के न खेलने की स्थिति में टी20 विश्व कप में शामिल किया गया है। पूर्व में भी ऐसी स्थिति का लाभ स्कॉटलैंड एक बार उठा चुका है।
साल 2009 में टी20 विश्व कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। इस विश्व कप में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। अफ्रीका क्षेत्र से दक्षिण अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई किया था, लेकिन इंग्लैंड द्वारा लगाए गए बैन के कारण जिम्बाब्वे को विश्व कप से नाम वापस लेना पड़ा। उस समय भी जिम्बाब्वे की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया गया था।
स्कॉटलैंड एक कमजोर टीम मानी जाती है, लेकिन टी20 विश्व कप में प्रतिनिधित्व के दृष्टिकोण से टीम में निरंतरता रही है। स्कॉटलैंड 2007, 2009, 2016, 2021, 2022 और 2024 एडिशन में हिस्सा ले चुका है। 2010, 2012 और 2014 एडिशन में टीम ने क्वालिफाई नहीं किया था। टी20 विश्व कप 2026 स्कॉटलैंड के लिए सातवां विश्व कप होगा।
पिछले 6 विश्व कप में स्कॉटलैंड ने कई बार बड़ी टीमों को हराया है और अपने प्रदर्शन से हैरान किया है। स्कॉटलैंड ने पिछले कुछ टी20 विश्व कप में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। इस टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज को हराया था, और टी20 विश्व कप 2021 में बांग्लादेश को हराया था।
टी20 विश्व कप 2026 में ग्रुप सी में स्कॉटलैंड के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली हैं। पूर्व में वेस्टइंडीज को हरा चुकी स्कॉटलैंड इस बार कम-से-कम नेपाल और इटली के खिलाफ निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia