T20 WC: सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के यादगार लम्हे को किया याद, कोहली का नाम लेते हुए कही ये बात

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कोहली और मैं साथ बल्लेबाजी करते हैं तो हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जब भी मैं एक छोर से कुछ बॉउंड्री लगाता हूं तो वह स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करते हैं ताकि अच्छे शॉट खेलने की गंभीरता बनी रहे।

फोटो: सोशस मीडिया
फोटो: सोशस मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जब सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में सिडनी क्रिकेट मैदान पर आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया तब उनके और विराट कोहली के बीच का जश्न देखने लायक था।

कोहली और सूर्य क्रमश: 62 और 51 रन पर नाबाद रहे। उन्होंने पारी समाप्त होने के बाद अपने हाथ उठाये, एक दूसरे की पीठ को थपथपाया और लोगों को उनके बीच की गर्मजोशी के बारे में याद दिलाया। शुक्रवार को सूर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी गेंद पर छक्के और कोहली के साथ अर्धशतक के जश्न की याद दिलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

वीडियो पर कैप्शन दिया हुआ है- रिव्यु , रिफ्लेक्ट एंड रिपीट- इसमें सूर्य छक्के को देखते हुए नजर आ रहे हैं जिससे उनका अर्धशतक पूरा हुआ। उनके शॉट के बाद उत्साहित विराट कोहली का जश्न दिखाई दिया। इस साल टी20 में विराट और सूर्य ने सिर्फ आठ मैचों में 70 से अधिक के औसत से 463 रन जोड़े हैं। उन्होंने दो शतकीय साझेदारियां और दो फिफ्टी प्लस साझेदारियां की हैं।

सूर्य ने कहा, "जब हम साथ बल्लेबाजी करते हैं तो हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। जब भी मैं एक छोर से कुछ बॉउंड्री लगाता हूं तो वह स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करते हैं ताकि अच्छे शॉट खेलने की गंभीरता बनी रहे।"

उन्होंने कहा, "हम एक दूसरे की बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं और वह क्या शॉट खेलते हैं। हम विकेट के बीच अच्छी दौड़ लगाते हैं। मुझे उनके साथ ऐसी ही और साझेदारी निभाने का इन्तजार है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */