दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, शिखर धवन होंगे कप्तान, अय्यर बने उपकप्तान

टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयर अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ 6, 9 और 11 अक्टूबर को लखनऊ, रांची और नई दिल्ली में वनडे मैच खेलेगी।

टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहली बार वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज आलराउंडर दीपक चाहर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, जो बाद में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए यात्रा करेंगे, उनको भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।


भारत की वनडे टीम इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

वहीं बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज असम के गुवाहाटी में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का मौका दिया है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */