WTC Points table में टीम इंडिया ने खोला खाता, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ बना नंबर-1

दूसरे ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए इस मैच में भारत ने 12 अंक हासिल कर लिए। इसके चलते वह इसकी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इस पोजिशन पर मौजूद थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से धूल चटा दी। भारत ने एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने जहां सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपना खाता भी खोल लिया है। भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट्स टेबल में ना सिर्फ अपना खाता खोला है बल्कि वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में भारत ने 12 अंक हासिल कर लिए। इसके चलते वह इसकी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया को हेडिंग्ले टेस्ट में मिली हार की वजह से नुकसान हुआ है। उसका प्वाइंट्स प्रतिशत 3 मैचों के बाद 61.11 है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसका एक जीत के बाद प्वाइंट्स प्रतिशत 27.78 है। एशेज में स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने दो-दो प्वाइंट्स गंवाए थे जिसका असर उनके प्वाइंट्स प्रतिशत पर भी पड़ा है।


डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई।जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई और मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia