टीम इंडिया को लगा झटका! गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन दिवसीय T20 सीरीज में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 32 साल तेज गेंदबाज मोहाली नहीं पहुंचे है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से पहला 20 सितंबर को खेला जाना है। टीम के मोहाली पहुंचने पर बीसीसीआई और टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम भी शहर पहुंच गई है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उमेश यादव को शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किए जाने की संभावना है और उनकी उपलब्धता कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण के अधीन होगी।

शमी के लिए यह एक अप्रत्याशित झटका है, जिन्हें लगभग एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चुना गया था। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में यूएई में ट्वेंटी 20 विश्व कप में एक टी 20 आई खेला था, जब उन्होंने पांच मैचों में 140 रन देकर छह विकेट लिए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia