खेल: पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया के 7 विकेट गिरे, गिल-पंत पवेलियन लौटे और ऋषभ पंत ने धोनी को पछाड़ा
ऋषभ पंत ने भारतीय पारी के सौवें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर को छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं।

सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बने पंत, धोनी को पछाड़ा
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को कैरियर का सातवां टेस्ट शतक लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा ।
पंत ने भारतीय पारी के सौवें ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर को छक्का लगाकर इस आंकड़े को छुआ । यह सितंबर 2024 के बाद उनका पहला शतक है जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाये थे।
धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाये जिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं ।
पंत ने इस पारी के साथ ही 3000 टेस्ट रन भी पूरे किये । वह 44 टेस्ट में करीब 44 की औसत से 15 अर्धशतक भी लगा चुके हैं ।
इस सूची में तीसरा नाम रिधिमान साहा का है जिन्होंने दो शतक लगाये हैं। सैयद किरमानी और फारूख इंजीनियर ने भी दो दो टेस्ट शतक लगाये हैं जबकि नयन मोंगिया के नाम एक टेस्ट शतक है ।
ENG vs IND: दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया के 7 विकेट गिरे, शतकवीर गिल और पंत के बाद शार्दुल भी आउट
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बना लिए हैं। एक समय पर टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन कप्तान गिल के आउट होने के साथ ही यह लक्ष्य अब दूर लगने लगा है।
ऋषभ पंत ने 178 गेंद में 134 रन बनाये लेकिन भारत ने चार विकेट जल्दी गंवा दिये और इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक स्कोर सात विकेट पर 454 रन हो गया ।
पंत ने सातवां टेस्ट शतक जड़कर अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाये । उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिये 209 रन जोड़े ।
गिल 147 रन बनाकर आउट हुए जबकि करूण नायर खाता भी नहीं खोल पाये । शार्दुल ठाकुर भी एक ही रन बना सके ।
टॉस पर स्टोक्स का फैसला सही था, लेकिन गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को लागू नहीं किया : ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में कप्तान बेन स्टोक्स का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही था लेकिन हेडिंग्ले में गर्म दिन गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं किया।
शुक्रवार को स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, शुभमन गिल ने भी स्वीकार किया कि अगर सिक्का उनके पक्ष में होता तो वह भी गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया क्योंकि भारत ने पहले दिन 359/3 का स्कोर बनाया, जिसमें गिल ने नाबाद 127 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 101 और ऋषभ पंत ने नाबाद 65 रन बनाए।
"यह उस (2002 में ब्रिसबेन में नासिर हुसैन के गेंदबाजी करने के फैसले) जितना बुरा नहीं था। मुझे लगता है कि यह सही फैसला था। हम जानते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता है और आज पहले घंटे में सब कुछ बदल सकता है अगर इंग्लैंड आकर तीन विकेट ले लेता है - तो स्कोरबोर्ड पूरी तरह से अलग दिखेगा।"
मोहम्मद शमी के कोच को यकीन, अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर भी अच्छा कर सकती है 'यंग टीम इंडिया'
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पहले टेस्ट के शुरुआती दिन उसके बल्लेबाजों ने अपनी धाक जमाई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि भारतीय टीम अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी अच्छा कर सकती है।
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने 'आईएएनएस' से कहा, "मुझे काफी दिनों से इस टेस्ट सीरीज का इंतजार था, क्योंकि हमारी टीम में काफी नए खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो हमारे अनुभवी खिलाड़ी थे, उन्होंने संन्यास ले लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें उम्मीद थी कि भारतीय टीम बेहतरीन है, जो अनुभवी खिलाड़ियों के बगैर भी अच्छा कर सकती है। शुक्रवार की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़े हैं। नए लड़के जिम्मेदारी उठा रहे हैं।"
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने नए खिलाड़ियों से कहा है कि उनपर सेलेक्शन कमेटी ने जो भरोसा जताया है, उस पर सभी खिलाड़ी खरा उतर रहे हैं। जो खिलाड़ी अच्छा करेंगे, उनके लिए काफी रास्ते खुलते जाएंगे।
गिल अगर पैर का शानदार मूवमेंट कायम रखते हैं तो विदेश में खूब रन बनाएंगे: गांगुली
इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में शुभमन गिल के ‘फुटवर्क’ से बेहद प्रभावित पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को उम्मीद है कि अगर लीड्स में टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के पहले दिन की तरह ही उनके पैरों की मूवमेंट शानदार रही तो यह युवा भारतीय कप्तान विदेशी परिस्थितियों में भी ढेरों रन बनाएगा।
कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे गिल ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली जिसमें कई बेहतरीन ड्राइव शामिल रहे। भारत ने पहले दिन का खेल तीन विकेट पर 359 रन पर समाप्त किया जिससे इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया।
घरेलू गेंदबाजों ने ज्यादातर ‘मिडिल और ऑफ’ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ की गेंदबाजी की और गिल ने चुनौती का सामना शानदार तरीके से किया और कुछ बेहतरीन ड्राइव लगाए।
गांगुली ने पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं विदेशी सरजमीं पर उनके पैरों की मूवमेंट देखकर बहुत खुश हूं, विदेशी धरती पर इसमें काफी सुधार हुआ है। शुभमन के पैर का मूवमेंट शानदार था, उन्होंने कोई गलती नहीं की।’’
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड को उस विकेट पर (पहले) गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए थी और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की। उनके (गिल के) पैरों का मूवमेंट शानदार था, मुझे उम्मीद है कि यह उनके लिए स्थायी बात होगी क्योंकि अगर वह इंग्लैंड और विदेशी परिस्थितियों में इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह बहुत रन बनाएंगे।’’
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia