वर्ल्ड कप 2019: आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट क्रिकेट के बाद वनडे में भी नंबर 1 पर पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी इस समय शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं टी-20 में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर बनी हुई है, जबकि टी-20 में 283 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम नंबर-1 पर है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने गुरुवार को जारी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के अब 123 अंक हो गए हैं जबकि इंग्लैंड के 122 अंक हैं। इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट के इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने अभी तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है।

बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी इस समय शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं टी-20 में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर बनी हुई है जबकि टी-20 में 283 अंकों के साथ पाकिस्तान टीम नंबर-1 पर है।

टीम इंडिया मैचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना छठा मैच खेल रही है। भारतीय टीम ने अभ तक चार मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

वहीं, इंग्लैंड ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है और वह सेमीफाइनल में जाने के लिए भी संघर्ष करती दिख रही है। इंग्लैंड ने अभी तक सात मैच खेले हैं जिनमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।


इंग्लैंड को अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे और यह दोनों मैच उसे भारत तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने सबसे तेज 11 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किए थे. इसके अलावा आज के मैच में कोहली ने सबसे तेज़ 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का नया कीर्तिमान बनाया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia