World Cup 2023 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो गए हैं, लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना बाकी है। इसके अलावा एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे।

आज वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करने वाला है। 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के लिए 5 सितंबर आखिरी तारीख है। बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पहले मैच की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
खबरों की मानें तो टीम इंडिया के तकरीबन 15 खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हो गए हैं, लेकिन 2 नामों पर आखिरी फैसला होना बाकी है। इसके अलावा एशिया कप में खेल रहे टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में नजर आएंगे। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का नाम तकरीबन तय है। केएल राहुल की एंट्री हो सकती है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
इस वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (रिजर्व विकेटीकपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia