Asia Cup 2022: पहली बार हांगकांग से होगी टीम इंडिया की टक्कर, रोमांचक होगा मुकाबला! जानें प्लेइंग इलेवन

भारतीय समयानुसार भारत बनाम हांगकांग का मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फ्रेश और हार्ड विकेट पर यह मैच खेला जाएगा। यानी यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूएई में चल रहे एशिया कप में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया आज हांगकांग से भिड़ेगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपना पिछला मुकाबला भी यहीं खेला था। ऐसे में पिच और मौसम का मिजाज लगभग पिछले मैच की तरह ही रहने वाला है।

भारत और हांगकांग के बीच अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है।हालांकि दोनों टीमों के बीच दो वनडे मुकाबले जरूर खेले गए हैं।इन दोनों मुकाबलों में जीत भारत के नाम ही दर्ज हुई है।दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत एशिया कप 2018 में हुई थी, यहां हांगकांग ने भारत को अच्छी टक्कर दी थी। भारत ने बेहद करीब से यह मुकाबला जीता था।

पिच और मौसम का मिजाज

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फ्रेश और हार्ड विकेट पर यह मैच खेला जाएगा। यानी यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा। पिछले कुछ मैचों में यहां रात में औंस नहीं गिर रही है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। वैसे यहां हुए पिछले 16 इंटरनेशनल मैचों में से 15 में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यहां मौसम फिलहाल गर्म है। मैच के दौरान भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही बना रहेगा।

कब और कहां होगा मुकाबला

भारतीय समयानुसार भारत बनाम हांगकांग का मैच शाम को 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। टॉस की टाइमिंग 7 बजे है और तभी यह डिसाइड हो जाएगा कि कौन सी टीम पहले बैटिंग करेगी और कौन गेंदबाजी करेगा। मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रूख करना पड़ेगा। वहीं भारतीय दर्शकों के लिए डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसे दर्शक बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं। वहीं मोबाइल और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर जाना होगा। यह मुकाबला शाम को 7.30 बजे से फुल फ्लेज्ड शुरू होगा और फैंस के लिए आज की शाम भी यादगार होने जा रही है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia