खेल: टीम इंडिया को ओल्ड ट्रैफर्ड में रचना होगा इतिहास और नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर
भारत ने साल 1936 से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबले गंवाने पड़े। वहीं, पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी टेस्ट मैच नहीं जीती टीम इंडिया, इस बार रचना होगा इतिहास
भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। यहां टीम इंडिया ने 89 वर्षों के टेस्ट इतिहास में कभी जीत दर्ज नहीं की है। इस बार मेहमान टीम यहां इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।
भारत ने साल 1936 से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे चार मुकाबले गंवाने पड़े। वहीं, पांच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
टीम इंडिया करीब 12 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस बार टीम की कमान युवा कप्तान के हाथों में है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीत चुका है। ऐसे में देश को 25 वर्षीय खिलाड़ी से खासा उम्मीदें हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड दौरे से बाहर, अर्शदीप चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं जबकि चोटिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
दूसरे और तीसरे टेस्ट में खेलने वाले रेड्डी रविवार को जिम में अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे और अब वह स्वदेश लौटेंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नीतीश स्वदेश लौट आएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।’’
अर्शदीप को पिछले सप्ताह बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने श्रृंखला में अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।’’
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं।
भारत को कुलदीप को खिलाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए: हार्मिसन
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश में कुलदीप यादव को शामिल करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पहले से ही संतुलित टीम में इस कलाई के स्पिनर को शामिल करना चयन की दुविधा पैदा कर सकता है।
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच से मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने की उम्मीद है और हार्मिसन ने कहा कि भारत को बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले साहसिक फैसला करना होगा कि उसे तीन स्पिनरों के साथ खेलना है या नहीं।
हालांकि अगर मेहमान टीम दो स्पिनरों के साथ खेलने और कुलदीप को शामिल करने का फैसला करती है तो उसे वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर करना होगा जिन्होंने अब तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है।
‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ हार्मिसन ने कहा, ‘‘चौथे टेस्ट के विकेट से कुलदीप को उछाल नहीं मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी। पिछले तीन टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चले हैं इसलिए भारत को दूसरे या तीसरे स्पिनर के साथ खेलने पर गंभीरता से विचार करना होगा।’’
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंजीनियर और लॉयड के नाम के स्टैंड होंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां प्रतिष्ठित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले चौथे टेस्ट के इतर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड (दर्शक दीर्घा) को दिए जाएंगे।
इंजीनियर और लॉयर्ड की पूर्व काउंटी टीम लंकाशर ने इन दोनों के नाम पर स्टैंड के नाम रखने का फैसला किया है।
इंजीनियर लगभग एक दशक तक लंकाशर की ओर से खेले जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लॉयर्ड लगभग दो दशक तक क्लब के साथ रहे और क्लब के इतिहास में बहुमूल्य योगदान दिया।
सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि स्टेडियम के नामकरण का समारोह 23 जुलाई के शुरू हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन होगा। इंग्लैंड बेहद कड़े मुकाबलों के बाद पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है।
सूत्र ने कहा, ‘‘यह क्लब के दोनों दिग्गजों के लिए उचित सम्मान है।’’
टी20 सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से लीड
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जमैका में खेले गए पहले टी20 मैच में तीन विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
सोमवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आठ विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम 32 के स्कोर पर ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से कप्तान शाई होप ने रोस्टन चेज के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।
रोस्टन चेज 32 गेंदों में दो छक्कों और नौ चौकों के साथ 60 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शाई होप ने 39 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों के साथ 55 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 38 रन जुटाए।
विपक्षी टीम की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। यह टीम 78 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन यहां से कैमरून ग्रीन ने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया।
कैमरून ग्रीन 26 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं, मिचेल ओवन 27 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात गेंदें शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia