खेल: 5वें टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार वापसी और यशस्वी जायसवाल का बैटिंग स्टाइल बनाता है खास
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से आगे से की। बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रात्रिप्रहरी आकाशदीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मैच पर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

भारत ने पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 189 रन बनाये
भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिये।
पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अब 166 रन की बढ़त कायम कर ली है। लंच के लिए खेल रोके जाते समय यशस्वी जायसवाल 85 जबकि कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से आगे से की। बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रात्रिप्रहरी आकाशदीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मैच पर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।
इस साझेदारी को लंच से थोड़े समय पहले जैमी ओवरटन ने आकाशदीप को आउट कर तोड़ा।
आकाशदीप ने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी के दौरान 94 गेंद में 12 चौके की मदद से 66 रन बनाये।
मेस्सी का भारत दौरा : पहला चरण कोलकाता में, दिल्ली , मुंबई और अहमदाबाद भी स्वागत को तैयार
अगर सब कुछ अनुकूल रहा तो कोलकाता के फुटबॉलप्रेमियों को एक दशक बाद महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के दीदार का मौका मिलेगा जो कोलकाता के बाद अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली भी जायेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे ।
जानकार सूत्रों ने बताया कि मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम की बुकिंग समेत सारी औपचारिकतायें पूरी कर ली गई है लेकिन मेस्सी की ओर से आधिकारिक पुष्टि मिलना बाकी है ।
सूत्र ने कहा ,‘‘ सब कुछ तय हो गया है और हमें मेस्सी से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है । जल्दी ही उसके सोशल मीडिया हैंडिल पर इसकी जानकारी मिलेगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी प्रस्तावित कार्यक्रम पर सहमति बन गई है । हमें सोशल मीडिया पर उनकी ओर से पुष्टि का इंतजार है जो जल्दी ही आयेगी ।’’
कार्यक्रम के अनुसार मेस्सी 12 दिसंबर को रात दस बजे कोलकाता पहुंचेंगे जहां वह दो दिन और एक रात रूकेंगे ।
कोलकाता में 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम होगा जिसके बाद वीआईपी रोड पर लेकटाउन श्रीभूमि में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण होगा ।
इसके बाद वह ईडन गार्डंस जायेंगे जहां दोपहर 12 से डेढ बजे तक जीओएटी कप और जीओएटी कन्सर्ट होगा ।
यशस्वी जायसवाल का बैटिंग स्टाइल बनाता है उन्हें टीम के लिए अहम : रवि शास्त्री
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन से पहले रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल के बल्लेबाजी शैली की तारीफ की। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच शास्त्री का मानना है कि जायसवाल का अनूठा दृष्टिकोण उन्हें भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है।
जायसवाल इस टेस्ट मैच में गजब की लय में दिख रहे हैं, उन्होंने तेजी से हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 82 रन बना लिए हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 123 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी 8 विकेट बाकी हैं।
जायसवाल को मैच के दौरान दो बार जीवनदान भी मिला है। 20 रन के स्कोर पर स्लिप में हैरी ब्रुक ने और फिर 40 रन पर डीप फाइन लेग पर लियाम डॉसन ने कैच छोड़ दिया।
शास्त्री ने कहा कि यह मैच बेहद संतुलित है और जायसवाल का अहम विकेट है। जब तक वह खेल रहे हैं, इंग्लैंड के कप्तान पोप को सिरदर्द होगा क्योंकि आप खेल को नियंत्रित नहीं कर सकते।
जायसवाल नए और अपरंपरागत खिलाड़ी हो सकते हैं। उनके आउट होने पर ही इंग्लैंड को नियंत्रण का एहसास होगा। भारत को चौथी पारी में इंग्लैंड को कम से कम 250 रनों का लक्ष्य देना होगा क्योंकि सीरीज दांव पर है, यह एक परीक्षा होगी।
कैनेडियन ओपन: चौथे दौर में पहुंचे टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन
दूसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने गेब्रियल डायलो को 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर 'कैनेडियन ओपन' के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।
टेलर फ्रिट्ज 2022 में इंडियन वेल्स में जीत के बाद अब दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की कोशिश में हैं। फ्रिट्ज का अगला मुकाबला 19वीं वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका से होगा। चेक खिलाड़ी लेहेका ने 15वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर आगे का रास्ता तय किया।
फ्रिट्ज ने मैच की शुरुआत में ब्रेक लिया और डायलो को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अमेरिकी खिलाड़ी ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और हर बड़े अंक पर बढ़त बनाने की कोशिश करते दिखे। एक बार जब उन्होंने ब्रेक लेकर 3-1 की बढ़त बना ली, ऐसा लगने लगा कि जीत तय है। इसके बाद उन्होंने एक और ब्रेक लिया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरी ओर, चौथे वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन ने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-7(8), 6-2, 7-6(5) से हराकर एटीपी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 5-0 की बढ़त बना ली।
इस सीजन में दूसरी बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट (इंडियन वेल्स क्वार्टर फाइनल) के चौथे दौर में पहुंचकर, शेल्टन अपनी 100वीं टूर-स्तरीय जीत हासिल करने से बस एक कदम दूर हैं। वह 13वीं वरीयता प्राप्त फ्लेवियो कोबोली के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे, जिन्होंने फैबियन मारोजान को 6-2, 4-6, 6-3 से हराया। शेल्टन इस हफ्ते अपने करियर की सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग, नंबर 7 पर खेल रहे हैं।
टी20 सीरीज: पाकिस्तान के खिलाफ 'करो या मरो' के मुकाबले में उतरेगी वेस्टइंडीज की टीम
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में दूसरा टी20 मैच आयोजित होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार तीन अगस्त की सुबह साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का अपना पहला मैच गंवा चुकी है। शृंखला में बने रहने के लिए वेस्टइंडीज को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।
दोनों देशों के बीच यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां की पिच धीमी हो सकती है, जिससे रन बनाना मुश्किल होगा। ऐसे में स्पिनर यहां कुछ ओवरों के बाद दबदबा बना सकते हैं।
इस मुकाबले में सईम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा से पाकिस्तान को बल्लेबाजी में खासा उम्मीदे हैं, जबकि गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ टीम को मजबूती दे सकते हैं। सईम अयूब भी गेंद से चमक बिखेर सकते हैं।
वहीं, वेस्टइंडीज के खेमे को कप्तान शाई होप के अलावा शेरफेन रदफोर्ड, जेसन होल्डर, शमर जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स और ज्वेल एंड्रयू से खासा उम्मीदे होंगी।
आईएएनएस और पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia